Ank Jyotish Numerology Predictions | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक 1
आज आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं। आप घर की जरूरतों को लेकर खरीदारी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने किसी करीबी से सतर्क रहने की जरूरत है। अपने फिजूलखर्चों को थोड़ा नियंत्रित करें।
शुभ अंक – 11
शुभ रंग- गोल्डन
अंक 2
आज आप अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे। आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। बच्चों की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। आज आप अपने प्रेमी/प्रेमिका से नाराज भी हो सकते हैं, ज्यादा देर नाराज रहना ठीक नहीं है। नौकरी के लिए कोई इंटरव्यू की काल आ सकती है, पूरी तैयारी के साथ जाएं।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – लाल
अंक 3
आज आपकी लोकप्रियता बढ़ने की संभावना है। कुछ जातकों को अपनी व्यवहार को भी ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। किसी भी प्रकार की गलत आदत उजागर हो सकती है। व्यर्थ की चीजों में धन व्यय हो सकता है।
शुभ अंक – 9
शुभ रंग- हल्का हरा
अंक 4
आज निवेश करने के लिए उपयुक्त दिन है। आपको धन का लाभ हो सकता है। आभूषण आदि की खरीदारी की योजना बन सकती है। अविवाहितों के विवाह का योग बन रहा है। आज छात्रों की रुचि पढ़ाई में होगी।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- लाल
