सार
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार रात एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद से ही प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की उम्र तकरीबन 80 साल हो चुकी है। अभिनेता उम्र के इस पड़ाव पर भी लगातार काम करते रहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो महानायक तकरीबन 12-12 घटों तक लगातार काम करते हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों उनके सेहत के लिए काफी चिंतित रहते हैं। अब अभिनेता ने एक अजीब ट्वीट करके अपने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
अमिताभ बच्चन ने रविवार रात को एक ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं। घबराहट हो रही है। उम्मीद है सब ठीक होगा।’
अभिनेता के इस ट्वीट के बाद से ही उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कुछ इसे रूस-यूक्रेन के विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हां, हम सब उम्मीद कर रहे हैं। आशा करते हैं कि वह अपने होश में आए और तर्कहीन कदम न उठाएं, जिससे पूरी दुनिया पीड़ित हो!’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा ‘आदरणीय अमित जी, आप सदा स्वस्थ रहे, मस्त रहे, दीर्घायु रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना करते है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘झुंड’ में अभिनय करते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का पोस्टर और टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। अब अमिताभ बच्चन के प्रशंसक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘रनवे 34’, ‘उयारंधा मनिथाना’, ‘गुड बाय’, ‘ऊंचाई’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।
विस्तार
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की उम्र तकरीबन 80 साल हो चुकी है। अभिनेता उम्र के इस पड़ाव पर भी लगातार काम करते रहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो महानायक तकरीबन 12-12 घटों तक लगातार काम करते हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों उनके सेहत के लिए काफी चिंतित रहते हैं। अब अभिनेता ने एक अजीब ट्वीट करके अपने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
amitabh bachchan, amitabh bachchan fans, amitabh bachchan flock, amitabh bachchan health, amitabh bachchan health news, amitabh bachchan health update, amitabh bachchan movies, amitabh bachchan tweet, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन झुंड, अमिताभ बच्चन ट्वीट, अमिताभ बच्चन तबीयत, अमिताभ बच्चन फिल्में, अमिताभ बच्चन फैंस, अमिताभ बच्चन सेहत, अमिताभ बच्चन हेल्थ