टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 08 Apr 2022 10:32 AM IST
सार
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन की कीमत 5,999 रुपये होगी, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर सिर्फ 11 अप्रैल के लिए होगी।
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन की कीमत अब सार्वजनिक हो गई है। हुवामी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन को 11 अप्रैल को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Amazfit GTS 2 Mini को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और अब इसका नया वर्जन आ रहा है। Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके काफी फीचर्स Amazfit GTS 2 Mini जैसे ही होंगे और नई वॉच की बिक्री भी अमेजन इंडिया से होगी।
Amazfit GTS 2 Mini नए वर्जन की कीमत
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन की कीमत 5,999 रुपये होगी, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर सिर्फ 11 अप्रैल के लिए होगी। अमेजन पर वॉच के लिए माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है। Amazfit GTS 2 Mini का नया वर्जन तीन कलर में मिलेगा जिनमें ब्रिज ब्लू, फ्लेमिंगो पिंक और Meteor ब्लैक शामिल हैं।
Amazfit GTS 2 Mini नए वर्जन की स्पेसिफिकेशन
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 306×354 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड होगी और ब्राइटनेस 450 निट्स होगी। स्मार्टवॉच की बॉडी एल्युमीनियम की होगी और इसका वजन 19.5 ग्राम होगा। इस वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे PPG ऑप्टिकल सेंसर, Huami BioTracker 2, 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसरम मिलेंगे।
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 68 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ मिलेगा। Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 220mAh की बैटरी मिलेगी जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है।
विस्तार
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन की कीमत अब सार्वजनिक हो गई है। हुवामी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन को 11 अप्रैल को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Amazfit GTS 2 Mini को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और अब इसका नया वर्जन आ रहा है। Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके काफी फीचर्स Amazfit GTS 2 Mini जैसे ही होंगे और नई वॉच की बिक्री भी अमेजन इंडिया से होगी।
Amazfit GTS 2 Mini नए वर्जन की कीमत
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन की कीमत 5,999 रुपये होगी, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर सिर्फ 11 अप्रैल के लिए होगी। अमेजन पर वॉच के लिए माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है। Amazfit GTS 2 Mini का नया वर्जन तीन कलर में मिलेगा जिनमें ब्रिज ब्लू, फ्लेमिंगो पिंक और Meteor ब्लैक शामिल हैं।
Amazfit GTS 2 Mini नए वर्जन की स्पेसिफिकेशन
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 306×354 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड होगी और ब्राइटनेस 450 निट्स होगी। स्मार्टवॉच की बॉडी एल्युमीनियम की होगी और इसका वजन 19.5 ग्राम होगा। इस वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे PPG ऑप्टिकल सेंसर, Huami BioTracker 2, 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसरम मिलेंगे।
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 68 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ मिलेगा। Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 220mAh की बैटरी मिलेगी जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...