Entertainment

Allu Arjun Pushpa Look: अल्लू अर्जुन से ऐसे ‘पुष्पा राज’ बनते थे अभिनेता, वायरल हुआ मेकओवर का जबरदस्त वीडियो

सार

फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि फिल्म के लिए कैसे अल्लू अर्जुन के लुक को बदला जाता था।

ख़बर सुनें

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की कहानी, गानों से लेकर डायलॉग्स तक हर चीज ने फैंस का दिल जीत लिया। समांथा रुथ प्रभु का गाना ‘ऊ अंटावा’ फैंस की जुबां पर चढ़ गया है। तो वहीं, अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर भी जमकर रील्स बन रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के सेट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ये दिखाया गया है कि फिल्म के लिए कैसे अल्लू अर्जुन के लुक को बदला जाता था।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन अपनी कार से उतरते हैं और फिर अपने मेकअप के लिए वैनिटी में जाते हैं। इस दौरान अल्लू अर्जुन हमेशा की तरह अपने हैंडसम अवतार में होते हैं लेकिन कुछ देर बाद ही उनका लुक पूरा बदल दिया जाता है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि वैनिटी वैन में मौजूद मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अल्लू अर्जुन का लुक पूरा बदल देते हैं। सब बेहद ही बारीकी से अभिनेता का मेकअप करते हैं। इस दौरान एक-एक बाल का ध्यान रखा जाता है।
 

इस वीडियो को देखकर साफ पता चला है कि अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा राज’ के लुक में आने से पहले एक लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता था। अभिनेता के इस मेकअप में लंबा समय लग जाता था और ये काम रोजाना होता था। वीडियो के आखिरी में पुष्पा बनते ही अल्लू अर्जुन खुद को मिरर में देखकर काफी खुश होते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म साल 2021 में 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी फैंस ने खूब पसंद किया गया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो सकती है, जिससे दर्शक बेहद खुश हैं।

विस्तार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की कहानी, गानों से लेकर डायलॉग्स तक हर चीज ने फैंस का दिल जीत लिया। समांथा रुथ प्रभु का गाना ‘ऊ अंटावा’ फैंस की जुबां पर चढ़ गया है। तो वहीं, अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर भी जमकर रील्स बन रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के सेट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ये दिखाया गया है कि फिल्म के लिए कैसे अल्लू अर्जुन के लुक को बदला जाता था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: