Entertainment

विवाद: रिलीज होते ही कानूनी पचड़े में पड़ी रवि तेजा की ‘खिलाडी’, अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल चुराने का लगा आरोप

सार

बॉलीवुड निर्देशक रतन जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में रवि तेजा की फिल्म के मेकर्स पर केस दर्ज कराया है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की साल 1992 में आई फिल्म का नाम भी खिलाड़ी ही था, जिसे रतन जैन ने निर्देशित किया था।

ख़बर सुनें

हाल ही में रिलीज हुई साउथ अभिनेता रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी अपनी रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। फिल्म के नाम को लेकर बॉलीवुड निर्देशक रतन जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में रवि तेजा की फिल्म के मेकर्स पर केस दर्ज कराया है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की साल 1992 में आई फिल्म का नाम भी खिलाड़ी ही था, जिसे रतन जैन ने निर्देशित किया था। ऐसे में रवि तेजा की इस फिल्म के मेकर्स पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म का टाइटल के लिए अनुमति नहीं ली है।

एक इंटरव्यू में रतन ने कहा कि हमारे पास खिलाड़ी नाम का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है। यह ट्रेडमार्क पूरे देश के लिए है। मनोरंजन जगत में कोई भी खिलाड़ी नाम के शीर्षक का इस्तेमाल नहीं कर सकता। सबसे बड़ा खिलाड़ी, खतरों के खिलाड़ी जैसी अन्य फिल्मों की बात अलग है, लेकिन खिलाड़ी सिर्फ हमारा ट्रेडमार्क है।

इंटरव्यू के दौरान रतन जैन ने आगे कहा कि इस मामले में 11 फरवरी को सुनवाई करते हुए जज ने कहा था कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने में काफी देर हो चुकी है। वहीं हमने भी यह साफ किया था कि हम फिल्म की रिलीज नहीं रोकना चाहते। हम नहीं जानते कि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर ही बहुत देरी से 8 फरवरी को रिलीज किया है, जो कि फिल्म रिलीज होने के 2 दिन पहले था। इसी बीच हमने 9 फरवरी को केस की तैयारी की और 10 तारीख को दिल्ली हाईकोर्ट में केस सुनवाई के लिए रखा, इसलिए मामले में हमारी ओर से कोई देरी नहीं की गई है।

रतन जैन आगे कहते हैं कि आज उन्होंने सिर्फ इस फिल्म का टाइटल लिया है। कल वह अन्य कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल लेंगे। इससे काफी परेशानी होगी। अगर आज आप गूगल पर खिलाड़ी ढूंढते हैं तो आपको सिर्फ तेलुगु फिल्म में नजर आएगी, जो कि बिल्कुल सही नहीं है। यह मामला कॉपीराइट का है और मेकर्स को इसे मानना चाहिए। वहीं इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 16 फरवरी को की जाएगी। गौरतलब है कि इस तेलुगू फिल्म के मेकर्स ने खिलाड़ी टाइटल को साउथ एसोसिएशन में रजिस्टर कराया है।

विस्तार

हाल ही में रिलीज हुई साउथ अभिनेता रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी अपनी रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। फिल्म के नाम को लेकर बॉलीवुड निर्देशक रतन जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में रवि तेजा की फिल्म के मेकर्स पर केस दर्ज कराया है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की साल 1992 में आई फिल्म का नाम भी खिलाड़ी ही था, जिसे रतन जैन ने निर्देशित किया था। ऐसे में रवि तेजा की इस फिल्म के मेकर्स पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म का टाइटल के लिए अनुमति नहीं ली है।

एक इंटरव्यू में रतन ने कहा कि हमारे पास खिलाड़ी नाम का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है। यह ट्रेडमार्क पूरे देश के लिए है। मनोरंजन जगत में कोई भी खिलाड़ी नाम के शीर्षक का इस्तेमाल नहीं कर सकता। सबसे बड़ा खिलाड़ी, खतरों के खिलाड़ी जैसी अन्य फिल्मों की बात अलग है, लेकिन खिलाड़ी सिर्फ हमारा ट्रेडमार्क है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: