Entertainment

Allu Arjun: ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद चमकी अल्लू अर्जुन की किस्मत, 100 करोड़ में ऑफर हुई एटली की फिल्म

अल्लू अर्जुन
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का जादू अभी भी दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं। फिल्म में अपने दमदार अभिनय से अल्लू अर्जुन ने सभी का दिल छू लिया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन एक्शन, ड्रामा, डांस और कॉमेडी से भरे टैलेंट का एक पिटारा हैं। फिल्म में अपने दमदार डायलॉग, शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अल्लू अर्जुन अब देशभर में काफी चर्चा में आ गए हैं।

पुष्पा की सफलता के साथ ही अल्लू अर्जुन की किस्मत भी चमकती नजर आ रही है। इस फिल्म की सफलता की वजह से साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के सितारे बुलंदियों पर हैं। ऐसे में पुष्पा के बाद अब अल्लू अर्जुन की झोली में कई बड़ी फिल्में आ गिरी है। इतना ही नहीं उन्हें इन फिल्मों के लिए मोटी रकम भी ऑफर की जा रही है।

अल्लू अर्जुन 
– फोटो : सोशल मीडिया

दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में अब फिल्म की इस सफलता के साथ ही फिल्म के कलाकारों की किस्मत भी चमक उठी है। फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत आज अल्लू अर्जुन टॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके हैं।

अल्लू अर्जुन
– फोटो : Instagram

इस फिल्म की सफलता की वजह से ही अल्लू अर्जुन अब भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हो चुके हैं। अभिनेता की फिल्म पुष्पा- द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 300 करोड़ के क्लब में अपनी एंट्री कर ली है। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन को भी नकई फिल्मों के प्रस्ताव और भी ज्यादा रकम के साथ दिए जा रहे हैं।

 

अल्लू अर्जुन
– फोटो : Twitter

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन अब एटली के साथ मिलकर काम करने वाले हैं। दरअसल, लायका प्रोडक्शन ने अभिनेता को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए अल्लू अर्जुन को 100 करोड रुपये की फीस भी ऑफर की जा रही है। अपने शानदार निर्देशन के लिए मशहूर एटली थेरी, मार्सल और बिजिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अल्लू अर्जुन और एटली की जोड़ी बेहतरीन साबित होने वाली है।

 

पुष्पा द राइज
– फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म पुष्पा की बात करें तो अल्लू अर्जुन की यह ब्लॉकस्टर फिल्म 17, दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: