Entertainment

Ali Asgar: नशे में धुत लोगों ने अली असगर के साथ की थी ऐसी हरकत, कॉमेडियन ने कहा- मुझे मोलेस्ट किया गया

अली असगर टीवी के पॉपुलर अभिनेता और कॉमेडियन हैं, जिन्होंने कई सीरियल में काम किया है। वह पॉपुलर चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आ चुके हैं। इस शो में अली ने दादी की भूमिका निभाई थी। खास बात ये है कि इसी शो की वजह से अली को घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई है। इस शो में कपिल और दादी के रूप में अली के बीच नोक-झोंक देखने को मिलती थी। हर कोई अली के किरदार को बेहद पसंद करता था। अली इस शो को काफी समय पहले ही छोड़ चुके हैं। लेकिन एक बार अली को अपने दादी वाले किरदार की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ये बात हाल ही में, अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई है।

अली असगर ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अली ने बताया कि एक बार दादी के रोल की वजह से ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था। अली ने कहा कि एक बार मैं दिल्ली की शादी में गया था, यहां पर मुझे दादी के रोल में परफॉर्म करना था। जब मैं शादी में पहुंचा, तब तक सब शराब की नशे में टल्ली हो चुके थे। इस दौरान सबकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि कुछ लोग नशे में मुझ पर ही हमला करने लगे थे।

इसके आगे अली ने बताया कि नशे की हालत में कई लोगों ने मेरे सीने पर हाथ रखा था तो कई मेरे पीछे चुटकी काट रहा था। मुझे पूरी तरह से मोलेस्ट किया गया। अली ने आगे ये भी कहा कि उस वक्त मेरी टीम के एक लड़की ने मुझे बचाया था। उस लड़की ने वहां मौजूद सबसे कहा था कि आप लोगों को पता है कि ये औरत नहीं आदमी हैं। ये बस औरत का रोल प्ले करते हैं और अगर आपको नहीं भी पता है तो ये एक बूढ़ी औरत है, उसको तो छोड़ दो।

अली असगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पॉपुलर अभिनेता हैं, जो सालों से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम कया है। वह ‘शिकारी’, ‘जान तेरे नाम’, ‘खलनायक’, ‘पार्टनर’, ‘तीस मार खां’, ‘जुड़वा 2’ और ‘पागलपंती’ सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा
10
Business

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा

10
Desh

यूपी चुनाव: कांग्रेस की पंखुड़ी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर, पर 10 फीसदी वोट भी नहीं मिले, अर्चना की जमानत जब्त हो गई

To Top
%d bloggers like this: