Tech

Alert WhatsApp Scam: आप भी हो सकते हैं शिकार, इसके बारे में जानें और सुरक्षित रहें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 29 Dec 2021 03:41 PM IST

सार

ऑनलाइन ठग व्हाट्सएप यूजर्स को एक लिंक भेज रहे हैं। इस लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि एक सर्वे में हिस्सा लेने पर आपको ढेर सारे इनाम मिलेंगे। जैसे ही कोई यूजर एक-दो सवालों के जवाब देते है तो उसे एक अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है।

ख़बर सुनें

व्हाट्सएप इस वक्त सबसे बड़ा मल्टीमीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और इसका फायदा ऑनलाइन ठग भी उठा रहे हैं। व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम Rediroff.ru के नाम से चल रहा है। इसकी मदद से हैकर्स आपके व्हाट्सएप अकउंट को तो हैक कर ही सकते हैं, साथ-ही-साथ आपके बैंक अकाउंट की जानकारी भी चुपके से हासिल कर सकते हैं। इसके साथ एक स्पैम लिंक भी खूब शेयर हो रहा है जिससे आपको बचने की जरूरत है। इस स्कैम के बारे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह कब से चल रहा है, लेकिन इसके शिकार कई लोग हो चुके हैं।
 
हैकर्स कैसे कर रहे हैं ठगी
ऑनलाइन ठग व्हाट्सएप यूजर्स को एक लिंक भेज रहे हैं। इस लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि एक सर्वे में हिस्सा लेने पर आपको ढेर सारे इनाम मिलेंगे। जैसे ही कोई यूजर एक-दो सवालों के जवाब देते है तो उसे एक अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है। उसके बाद यूजर्स को एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है जिसमें नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डीटेल, एड्रेस आदि जैसी जानकारियां मांगी जा रही हैं।

इन्हीं जानकारियों की मदद से हैकर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। इन जानकारियों को डार्क वेब पर भी बेचा जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करके वेबसाइट की भाषा बदल दी जा रही है और तमाम तरह के पेड सर्विस पेज पर दिखाए जा रहे हैं।

ऐसे स्कैम से बचने का तरीका क्या है?
यदि आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें कोई लिंक है और उस लिंक में ‘Rediroff.ru’ है तो आप तुरंत उस मैसेज की रिपोर्ट करें। इसके अलावा इस लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें। मैसेज को तुरंत डिलीट करें और किसी को फॉरवर्ड ना करें। यदि लिंक पर गलती से क्लिक हो गया तो अपनी जानकारी फॉर्म में ना भरें। यदि आपके फोन में कोई ऐसा एप है जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उसे फौरन डिलीट करें।

विस्तार

व्हाट्सएप इस वक्त सबसे बड़ा मल्टीमीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और इसका फायदा ऑनलाइन ठग भी उठा रहे हैं। व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम Rediroff.ru के नाम से चल रहा है। इसकी मदद से हैकर्स आपके व्हाट्सएप अकउंट को तो हैक कर ही सकते हैं, साथ-ही-साथ आपके बैंक अकाउंट की जानकारी भी चुपके से हासिल कर सकते हैं। इसके साथ एक स्पैम लिंक भी खूब शेयर हो रहा है जिससे आपको बचने की जरूरत है। इस स्कैम के बारे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह कब से चल रहा है, लेकिन इसके शिकार कई लोग हो चुके हैं।

 

हैकर्स कैसे कर रहे हैं ठगी

ऑनलाइन ठग व्हाट्सएप यूजर्स को एक लिंक भेज रहे हैं। इस लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि एक सर्वे में हिस्सा लेने पर आपको ढेर सारे इनाम मिलेंगे। जैसे ही कोई यूजर एक-दो सवालों के जवाब देते है तो उसे एक अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है। उसके बाद यूजर्स को एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है जिसमें नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डीटेल, एड्रेस आदि जैसी जानकारियां मांगी जा रही हैं।

इन्हीं जानकारियों की मदद से हैकर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। इन जानकारियों को डार्क वेब पर भी बेचा जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करके वेबसाइट की भाषा बदल दी जा रही है और तमाम तरह के पेड सर्विस पेज पर दिखाए जा रहे हैं।

ऐसे स्कैम से बचने का तरीका क्या है?

यदि आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें कोई लिंक है और उस लिंक में ‘Rediroff.ru’ है तो आप तुरंत उस मैसेज की रिपोर्ट करें। इसके अलावा इस लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें। मैसेज को तुरंत डिलीट करें और किसी को फॉरवर्ड ना करें। यदि लिंक पर गलती से क्लिक हो गया तो अपनी जानकारी फॉर्म में ना भरें। यदि आपके फोन में कोई ऐसा एप है जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उसे फौरन डिलीट करें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: