9 दिसंबर को कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए थे। अब दोनों हनीमून के लिए भी रवाना हो चुके हैं। तो चलिए हम आपको इन 10 तस्वीरों में दिखाते हैं विक्की और कटरीना का पूरा वेडिंग एलबम…
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की और कटरीना ने लिखा है- शुक्र सब्र और खुशी।
कटरीना ने अपनी हल्दी सेरेमनी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा पहना था। वहीं विक्की कौशल सफेद कुर्ते में दिखाई दिए।
कटरीना और विक्की की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों ढोल पर खूब नाचते दिख रहे हैं।
