aadhar card
– फोटो : facebook/All India Radio News
आज के समय में आधार कार्ड आम आदमी का मत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। हम कहीं भी किसी काम के लिए जाते हैं तो ये अनिवार्य रूप से मांगा ही जाता है। अब इसके बिना सरकारी और गैर सरकारी कोई भी काम नहीं हो पाता है। इसलिए यह सबसे जरूरी है की हम अपने आधार कार्ड में नाम,पता,जन्म तिथि और अन्य जानकारी को हमेशा अपडेट रखें। अक्सर कई लोग आधार कार्ड बनवाते समय पूरी जानकारी न होने के कारण कार्ड बनवाते समय गलती कर देते हैं। इसके बाद जब उन्हें दिक्कत आती है तो इसको सुधार करवाने के लिए परेशान हो जाते है,इन भूल से हमें बचना चाहिए। आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने भी कहा है की आधार कार्ड में दो चीजें ऐसी है जिन्हें आप बार बार नहीं बदलवा सकते है। जब इनमें बदलाव करवाएं तो सावधानी के साथ अन्यथा दोबारा बदलवाने में आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में कोई सुधार करवाने की सोच रहे है तो यह बार बार नहीं होता है। आइए जानते है की आधार में किन किन चीजों में बार बार बदलाव नहीं हो सकता है…
आधार कार्ड ऑनलाइन पता अपडेट
– फोटो : istock
नाम अपडेट
- UIDAI के अनुसार नाम केवल दो बार ही चेंज हो सकता है।
- कई बार लोग नाम के गलत अक्षरों में बदलाव करवाते हैं।
- कभी कभी उपनाम में गलती के कारण बदलाव करवाना पड़ता है।
आधार कार्ड ऑनलाइन पता अपडेट
– फोटो : istock
- लोग अपना नाम शार्ट में करवाते हैं जिससे बाद में पूरा लिखवाने के लिए समस्या का सामना करना होता है।
- UIDAI के अनुसार नाम में एक बार गलती हो सकती हैं बार बार नाम बदलना सही नहीं होता है।
- नाम लिखवाते समय सावधानी बरते और अक्षरों को सही सही बताएं।
आधार कार्ड ऑनलाइन पता अपडेट
– फोटो : istock
जन्मतिथि
- आधार कार्ड बनवाते समय अक्सर लोग अपनी जन्मतिथि को गलत लिखवा देते हैं।
- कुछ लोग सरकारी नौकरी या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए गलत लिखवा देते हैं।
- किसी भी कारण से यदि आपकी जन्मतिथि गलत हो गयी है तो ये बार बार नहीं बदल सकती है।
आधार कार्ड ऑनलाइन पता अपडेट
– फोटो : istock
- किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल दो बार ही बदली जा सकती है।
- आधार कार्ड बनवाते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए नहीं तो मुश्किलें बढ़ जाती है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
aadhar card change name, aadhar card change name and date of birth in hindi, aadhar card change name online, aadhar card date of birth change, aadhar card latest news, Aadhar card new today, aadhar card status, adhar card date of birth change required documents, आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करें, आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करें