सार
मुंबई में महीनों बाद हुए किसी फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर पर सितारों का मेला देर शाम तक लगा रहा। कोरोना संक्रमण काल के बाद ये पहला मौका रहा जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले सितारों ने एक साथ कोई फिल्म देखी और उनके आने का जश्न भी खूब जमकर मनाया गया।
83 प्रीमियर
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
मुंबई में महीनों बाद हुए किसी फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर पर सितारों का मेला देर शाम तक लगा रहा। कोरोना संक्रमण काल के बाद ये पहला मौका रहा जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले सितारों ने एक साथ कोई फिल्म देखी और उनके आने का जश्न भी खूब जमकर मनाया गया। फिल्म ‘83’ के इस प्रीमियर ने मुंबई की फिल्मनगरी की छवि एक बार फिर से चमका दी है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पहली जीत पर बनी फिल्म ‘83’ का बुधवार की शाम मुंबई में धूमधाम से प्रीमियर हुआ। प्रीमियर के दौरान फिल्म के सितारे तो सजधज कर यहां पहुंचे ही, विश्वविजेता टीम के कप्तान कपिल देव और उनके साथी सुनील गावस्कर और टीम के बाकी खिलाड़ी भी यहां पूरी शान शौकत में नजर आए। साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
रणवीर सिंह प्रीमियर पर अपने अलग ही अतरंगी अंदाज में दिखे। सफेद सूट में वह बिल्कुल अलग ही दिख रहे। मौके पर मौजूद फोटोग्राफर्स और मीडिया को रणवीर ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और फिल्म ‘83’ के निर्देशक कबीर खान के साथ खड़े होकर देर तक फोटो खिंचवाईं। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार किया है और फिल्म के जितने भी शो इसकी रिलीज से पहले अब तक हुए हैं सबमें लोगों ने उनकी अदाकारी की जमकर तारीफें की हैं।
कपिल देव इस मौके पर काफी खुश नजर आए औऱ उन्होंने रणवीर को बाहों में भरकर खूब फोटो खिंचवाई। फिल्म की पूरी टीम भी इस मौके पर काफ प्रफुल्लित नजर आई। सबने मिलकर फोटोग्राफर्स के सामने खूब पोज भी बनाए। ‘अमर उजाला’ के वरिष्ठ फिल्म समीक्षक पंकज शुक्ल ने इस फिल्म सोमवार को देखने के बाद इसे पांच में से चार स्टार दिए हैं।
विस्तार
मुंबई में महीनों बाद हुए किसी फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर पर सितारों का मेला देर शाम तक लगा रहा। कोरोना संक्रमण काल के बाद ये पहला मौका रहा जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले सितारों ने एक साथ कोई फिल्म देखी और उनके आने का जश्न भी खूब जमकर मनाया गया। फिल्म ‘83’ के इस प्रीमियर ने मुंबई की फिल्मनगरी की छवि एक बार फिर से चमका दी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
83 film, 83 premiere, ammy virk, Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment, Entertainment News in Hindi, hardy sandhu, Kapil dev, national, Ranveer singh, saqib saleem