सार
TECNO SPARK 8C की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। इसे मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और फिरोजा सियान कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 24 फरवरी 2022 से Amazon.in से होगी।
टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपपने नए और बजट स्मार्टफोन TECNO SPARK 8C को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि TECNO SPARK 8C भारत का सबसे सस्ता 6 जीबी रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि TECNO SPARK 8C में वास्तव में 3 जीबी ही रैम है, लेकिन इसके साथ अपडेट के जरिए 3 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगा जिसके बाद कुल मिलाकर इसमें 6 जीबी रैम हो जाएगी। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।
TECNO SPARK 8C की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। इसे मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और फिरोजा सियान कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 24 फरवरी 2022 से Amazon.in से होगी।
फोन में Android 11 पर आधारित HiOS 7.6 है। TECNO SPARK 8C में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। यह फोन मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम (3 जीबी वर्चुअल रैम) के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
टेक्नो के इस फोन में 13MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरे के साथ एआई ब्यूटी 3.0, पोर्ट्रेट मोड, वाइड सेल्फी, एचडीआर, फिल्टर्स जैसे कई मोड मिलते हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन में IPX2 स्पलैश रेजिस्टेंट, डीटीएस साउंड, सोप्ले 2.0, हायपार्टी, एंटी-ऑयल स्मार्ट फिगरप्रिंट, फेस अनलॉक, डुअल 4जी VoLTE के साथ 3-इन-1 सिम स्लॉट है। फोन को मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और फिरोजा सियान कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 89 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और वह 53 घंटे तक के टॉक-टाइम का दावा किया गया है।
विस्तार
टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपपने नए और बजट स्मार्टफोन TECNO SPARK 8C को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि TECNO SPARK 8C भारत का सबसे सस्ता 6 जीबी रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि TECNO SPARK 8C में वास्तव में 3 जीबी ही रैम है, लेकिन इसके साथ अपडेट के जरिए 3 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगा जिसके बाद कुल मिलाकर इसमें 6 जीबी रैम हो जाएगी। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
6gb ram phone under 10000, cheapest 6gb ram phone, cheapest 6gb ram phone in india, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Technology News in Hindi, tecno, tecno india, tecno smartphone, tecno spark, Tecno spark 8c, tecno spark 8c price, tecno spark 8c price in india, tecno spark 8c specs