टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 23 Dec 2021 03:47 PM IST
सार
Tecno Camon 18 को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। Tecno Camon 18 के साथ Buds 2 ईयरबड्स मुफ्त में मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Tecno Camon 18 की कीमत
Tecno Camon 18 को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। Tecno Camon 18 के साथ Buds 2 ईयरबड्स मुफ्त में मिलेगा। Tecno Camon 18 को डस्क ग्रे और आइरिश पर्पल कलर में 27 दिसंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Tecno Camon 18 की स्पेसिफिकेशन
Tecno Camon 18 में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 8 है। इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन में 4 जीबी LPDDR4 रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर फोन की स्टोरेज को 7 जीबी तक खुद ही बढ़ जाएगी।
Tecno Camon 18 का कैमरा
टेक्नो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस AIहै। फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए कैमरे के साथ TAIVOS टेक्नोलॉजी मिलेगी।
Tecno Camon 18 की बैटरी
Tecno Camon 18 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।