न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 23 Jan 2022 09:08 AM IST
सार
एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल को शनिवार रात हैक कर लिया गया था।
एनडीआरएफ डीजी अतुल करवल
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का ट्विटर हैंडल भी अब हैकर्स के निशाने पर आ गया है। शनिवार रात इसके ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया था। यह जानकारी एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल अतुल करवल ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात ट्विटर हैंडल को हैक किया गया था। हम लोग इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ गलत पोस्ट एनडीआरएफ के हैंडल पर दिखे और पहले से प्रकाशित पोस्ट दिखना बंद हो गए थे। हालांकि, ट्विटर हैंडर की फोटो व बायो में कोई बदलाव नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकि टीम इस पर काम कर रही है। जल्द ही ट्विटर हैंडल को फिर से बहाल कर लिया जाएगा।