एजेंसी, अंटानानारिवो (मेडागास्कर)।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 23 Dec 2021 05:19 AM IST
सार
मेडागास्कर रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक वीडियो में गेल ने कहा, भगवान का शुक्रिया कि मैं बच गया। मेरे मरने का समय नहीं आया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
अधिकारियों के मुताबिक, देश के पूर्वोत्तर तट पर एक यात्री जहाज के डूबने के बाद सोमवार को राहत-बचाव अभियान के लिए गए 57 वर्षीय पुलिस मंत्री सर्ज गेल और मुख्य वारंट अधिकारी जिमी लैतसारा दुर्घटना के बाद तैरकर अलग-अलग समय पर म्हाम्बो के तट तक पहुंचे।
मेडागास्कर रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक वीडियो में गेल ने कहा, भगवान का शुक्रिया कि मैं बच गया। मेरे मरने का समय नहीं आया था। मुझे ठंड लग गई है लेकिन मैं घायल नहीं हूं।
सोशल मीडिया पर बने हीरो…
गेल और उनके साथी के इस साहस के बाद देशभर में उनकी काफी सराहना की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें असाधारण एथलीट करार देते हुए अपना हीरो बताया है। अधिकारियों का कहना है कि हेलिकॉप्टर में सवार दो अन्य लोगों की तलाश जारी है लेकिन दुर्घटना की वजह अभी पता नहीं चल पाई। हालांकि, खुद गेल ने कहा है कि हवा के तेज झोंकों ने हेलिकॉप्टर को अस्थिर कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह पायलट के पीछे बैठे थे, जिसका अभी पता नहीं चला है।