न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, वाशिंगटन।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 06 Nov 2021 06:10 AM IST
सार
न्यायाधीश रिचर्ड ए. हर्टलिंग ने ये फैसला सुनाते हुए ये भी कहा कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान से ही से ही नासा के यात्री चंद्रमा को रवाना होंगे और वहां से लौटेंगे।
जेफ बेजोस और एलन मस्क।
– फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
न्यायाधीश रिचर्ड ए. हर्टलिंग ने ये फैसला सुनाते हुए ये भी कहा कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान से ही से ही नासा के यात्री चंद्रमा को रवाना होंगे और वहां से लौटेंगे। अदालत के इस फैसले के बाद अंतरिक्ष में स्पेसएक्स को बड़ी कानूनी जीत हासिल हुई है जो उसके भविष्य की राह आसान बनाएगी। मालूम हो कि स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने में महारथ हासिल है। पहले नासा ने बेजोस की कंपनी के साथ यह करार किया था।
हमने उठाया था सुरक्षा का मसौदा
ब्लू ऑरिजिन के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने अपने कानूनी पक्ष के जरिए नासा और स्पेसएक्स के बीच हुए करार के बीच सुरक्षा मसले को उठाया था। इस पर अभी भी गौर करने की जरूरत है। नासा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगले साल घोषित होने वाले चंद्र मिशन की तैयारी को दोबारा शुरू करने का वक्त आ गया है।
चांद से वापसी में लगेगा वक्त
ब्लू मून के अदालत जाने के बाद नासा ने स्पेसएक्स के साथ अपना काम कुछ समय के लिए रोक दिया था। ब्लू ऑरिजिन ने अगस्त में नासा पर आरोप लगाया था कि उसने स्पेसएक्स को 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड गलत तरीके से आवंटित किया था। ये फंड दो मून मिशन के लिए नासा की ओर से जारी किया गया था।
बेजोस ने नासा-स्पेसएक्स को दीं सफल होने की शुभकामनाएं
ब्लू ऑरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने अदालत के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा कि हम ये फैसला नहीं चाहते थे। हालांकि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। नासा और स्पेसएक्स के बीच हुआ करार सफल हो इसके लिए शुभकामनाएं। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि न्यायाधीशों ने आपको जज किया है।
2024 में चंद्रमा पर जाने की तैयारी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका वर्ष 2024 में चंद्रमा पर कदम रखेगा। नासा ने बताया था कि मून मिशन के तहत दो स्टारशिप को चंद्रमा पर भेजा जाएगा। दूसरे स्टारशिप से सभी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटेंगे। ब्लू ऑरिजन ने नासा को अपने करार पर दोबारा विचार करने को कहा है।
