सार
बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची। इस दौरान उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी नजर आए।
किम शर्मा, लिएंडर पेस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची। इस दौरान उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी नजर आए। एक्ट्रेस ने मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में किम शर्मा सफेद रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। सूट के साथ वह भूरे रंग की शॉल भी कैरी किए हुई थी। वहीं, लिएंडर पेस पीले रंग का कुर्ता, भूरे रंग की जैकेट और सफेद सलवार पहने दिखाई दिए।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ ही किम शर्मा ने एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया। फोटोज में कैप्शन में किम ने लिखा “मैंने अभी तक कहीं और ऐसा महसूस नहीं किया है। स्वर्ण मंदिर में वापस जाकर धन्य हूं, वाहे गुरु।”