न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 11 Apr 2022 12:41 AM IST
सार
दसवीं की परीक्षा दे रहे एक छात्र पर फिल्म पुष्पा का रंग कुछ ऐसा चढ़ा कि उसने अपनी उत्तर पुस्तिका में फिल्म का डायलॉग ही लिख डाला। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा फिल्म का डायलॉग
छात्र ने उत्तर पुस्तिका पर प्रश्न का उत्तर देने के बजाय उसने पुष्पा फिल्म के डायलॉग की तरह लिखा ‘पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं’। बताया जा रहा है कि यह मामला पश्चिम बंगाल का हैं। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर केवल इस आसंर शीट की फोटो ही वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में बड़े-बड़े अक्षरों में डायलॉग लिखा हुआ है।
पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही
कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उत्तर पुस्तिका को मजाक के रूप में साझा कर रहे हैं। कई अन्य लोगों ने अपने भविष्य खराब करने के लिए छात्र की आलोचना की। बच्चे की उत्तर पुस्तिका पर ये सब देखने के बाद अब किसी भी टीचर का दिमाग तो खराब होगा ही लेकिन जब कोई और इसे पढ़ेगा तो वह इस पर हंसेगा जरुर। लेकिन अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है।
बिहार में भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
ऐसा पहली बार नहीं है की जब किसी छात्र ने उत्तर पुस्तिका में ऐसा लिखा है। पहले भी परीक्षा में छात्र सवाल के जवाब की जगह पर उटपटांग लिखते आए हैं। इससे पहले बिहार में भी एक मामला सामने आया था जब एक छात्रा ने कॉपी में लिखा था- ‘सर, मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे पिता जी मेरी शादी कर देंगे’।
