Tech

सैमसंग की स्मार्टवॉच में भी आया एपल वॉच का यह 'जीवनरक्षक' फीचर, जानें इसके बारे में

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 22 Oct 2021 09:52 AM IST

सार

फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से अभी तक ना जाने कितने लोगों की जान बची है। अब यही फीचर सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 (Samsung Galaxy Watch 4) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में भी आ गया है। 

ख़बर सुनें

एपल वॉच में एक खास फीचर है जिसके लिए उसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है और वह फीचर है फॉल डिटेक्शन का। फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से अभी तक ना जाने कितने लोगों की जान बची है। अब यही फीचर सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 (Samsung Galaxy Watch 4) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में भी आ गया है। 

एपल के बाद दुनिया की ऐसी दूसरी स्मार्टवॉच कंपनी बन गई है जिसकी स्मार्टवॉच में फॉल डिटेक्शन का फीचर है। सैमसंग ने अपनी इन दोनों स्मार्टवॉच में फॉल डिटेक्शन का फीचर एक अपडेट के जरिए दिया है।

फॉल डिटेक्शन के अलावा नए अपडेट के साथ सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक के यूजर्स को चार नए वॉच फेसेज भी मिले हैं। वॉच फेसेज के साथ GIFs का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वॉच फेस कलेक्शन में नए एनिमेशन भी जोड़े गए हैं। 

Samsung Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को इसी साल अगस्त में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया था और उसके बाद इन दोनों वॉच को यह पहला बड़ा अपडेट मिला है। नए अपडेट को Galaxy Wearable एप के जरिए हासिल किया जा सकता है।

नए अपडेट के साथ सैमसंग ने ‘Info Brick’ वॉच फेस भी दिया है जिसमें हार्ट रेट, वेदर अपडेट के साथ डेली एक्टिविटी स्टेटस भी दिखेंगे। यूजर्स के पास बेसिक डैशबोर्ट को चुनने का भी विकल्प रहेगा। इसके अलावा यूजर्स किसी वॉच फेस को कस्टमाइज (एडिट) करके उसमें बैटरी, मैसेज, स्टेप काउंटर आदि को जोड़ भी सकते हैं।

नए अपडेट के साथ Galaxy Watch 4 को गेस्चर कंट्रोल भी मिला है जिसकी मदद से यूजर्स वर्क आउट की लिस्ट, रिमाइंडर बनाना, लाइट ऑन करना और पहले से सेलेक्ट एप को ओपन करने जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा सिर्फ हथेली को दो बार अप और डाउन करके कॉल भी रिसीव की जा सकेगी।

Samsung Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic का फॉल डिटेक्शन फीचर एपल वॉच की तरह ही काम करेगा। आपात स्थिति में यूजर के गिर जाने के बाद ये दोनों वॉच इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर देंगी। इसके अलावा आपात स्थिति में ये वॉच पहले से सेलेक्ट किए हुए चार नंबर पर इमरजेंसी नोटिफिकेशन भी भेज सकेंगी।

विस्तार

एपल वॉच में एक खास फीचर है जिसके लिए उसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है और वह फीचर है फॉल डिटेक्शन का। फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से अभी तक ना जाने कितने लोगों की जान बची है। अब यही फीचर सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 (Samsung Galaxy Watch 4) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में भी आ गया है। 

एपल के बाद दुनिया की ऐसी दूसरी स्मार्टवॉच कंपनी बन गई है जिसकी स्मार्टवॉच में फॉल डिटेक्शन का फीचर है। सैमसंग ने अपनी इन दोनों स्मार्टवॉच में फॉल डिटेक्शन का फीचर एक अपडेट के जरिए दिया है।

फॉल डिटेक्शन के अलावा नए अपडेट के साथ सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक के यूजर्स को चार नए वॉच फेसेज भी मिले हैं। वॉच फेसेज के साथ GIFs का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वॉच फेस कलेक्शन में नए एनिमेशन भी जोड़े गए हैं। 

Samsung Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को इसी साल अगस्त में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया था और उसके बाद इन दोनों वॉच को यह पहला बड़ा अपडेट मिला है। नए अपडेट को Galaxy Wearable एप के जरिए हासिल किया जा सकता है।

नए अपडेट के साथ सैमसंग ने ‘Info Brick’ वॉच फेस भी दिया है जिसमें हार्ट रेट, वेदर अपडेट के साथ डेली एक्टिविटी स्टेटस भी दिखेंगे। यूजर्स के पास बेसिक डैशबोर्ट को चुनने का भी विकल्प रहेगा। इसके अलावा यूजर्स किसी वॉच फेस को कस्टमाइज (एडिट) करके उसमें बैटरी, मैसेज, स्टेप काउंटर आदि को जोड़ भी सकते हैं।

नए अपडेट के साथ Galaxy Watch 4 को गेस्चर कंट्रोल भी मिला है जिसकी मदद से यूजर्स वर्क आउट की लिस्ट, रिमाइंडर बनाना, लाइट ऑन करना और पहले से सेलेक्ट एप को ओपन करने जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा सिर्फ हथेली को दो बार अप और डाउन करके कॉल भी रिसीव की जा सकेगी।

Samsung Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic का फॉल डिटेक्शन फीचर एपल वॉच की तरह ही काम करेगा। आपात स्थिति में यूजर के गिर जाने के बाद ये दोनों वॉच इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर देंगी। इसके अलावा आपात स्थिति में ये वॉच पहले से सेलेक्ट किए हुए चार नंबर पर इमरजेंसी नोटिफिकेशन भी भेज सकेंगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: