स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 01 Mar 2022 09:31 PM IST
सार
आठवें दौर में तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त बी अधिबान को हराया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर पी प्रणव ने अनुभवी ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को पराजित किया।
Chess
ख़बर सुनें
विस्तार
मौजूदा चैंपियन अरविंद चिदंबरम सहित पांच खिलाड़ियों ने मंगलवार को कानपुर में आयोजित 58वी सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के आठवें दौर के बाद समान 6.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की।
आठवें दौर में तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त बी अधिबान को हराया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर पी प्रणव ने अनुभवी ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को पराजित किया।
जीत से इनियान और प्रणव ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और डी गुकेश के साथ शीर्ष पर पहुंच गए। वहीं एक अन्य मुकाबले में चिदंबरम ने रेलवे के सायंतन दास को हराया।
सोमवार को संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे एरिगेसी और गुकेश ने विशाख और ललित बाबू से बाजियां ड्रा खेलीं। इससे इनियान, प्रणव और चिदंबरम को शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली।
अन्य मुकाबले में ग्रैंडमास्टर मित्राभ गुहा और आर्यन गुहा ने अंक बांटे। अभिजीत गुप्ता ने रेलवे के एस नितिन को मात दी।