Desh

सियासत: महाराष्ट्र में औरंगाबाद सहित 13 हवाईअड्डों के बदले जाएंगे नाम, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

न्यूज डेस्क अमर उजाला, मुम्बई
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 17 Feb 2022 05:19 PM IST

सार

औरंगाबाद, शिरडी समेत 13 हवाईअड्डों के नाम बदले जाएंगे.केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड ने कहा कि हवाई अड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला होगा।

ख़बर सुनें

औरंगाबाद, शिरडी समेत 13 हवाईअड्डों का नाम केंद्र सरकार बदलने जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने दी। बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से इसे लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला होगा।

बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में पहुंचने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि मराठा राजा छत्रपति संभाजी के नाम पर औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम रखने का प्रस्ताव केंद्र को पहले भेजा गया था। डॉ. कराड ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा हूं। देश में कम से कम 13 हवाई अड्डों का नाम बदला जाना है और कैबिनेट इन हवाई अड्डों के बारे में फैसला करेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलने की मांग की थी।  केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने इस बारे में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद हरदीप पुरी ने भी ट्टीट करते हुए कहा था कि औरंगाबाद सहित कई हवाईअड्डों के नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, हाल ही में औरंगाबाद में एक प्रतिष्ठान के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दिल्ली जाने वाले विधायक हवाईअड्डे का नाम बदलने की बात को आगे बढ़ाएं और करवाएं।

इससे पहले दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने साल 1988 में इस शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने की मांग की थी। उसके बाद से ही नाम बदलने की राजनीति जारी है। चूंकि, औरंगाबाद महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं इसलिए शिवसेना ने इस मुद्दे को फिर से तूल दे दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने नाम बदलने का कड़ा विरोध किया है। वहीं, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने नाम बदलने की राजनीति को नूरा-कुश्ती करार देते हुए कहा है कि चुनाव के चलते शिवसेना और कांग्रेस नाटक कर रही हैं।

विस्तार

औरंगाबाद, शिरडी समेत 13 हवाईअड्डों का नाम केंद्र सरकार बदलने जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने दी। बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से इसे लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला होगा।

बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में पहुंचने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि मराठा राजा छत्रपति संभाजी के नाम पर औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम रखने का प्रस्ताव केंद्र को पहले भेजा गया था। डॉ. कराड ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा हूं। देश में कम से कम 13 हवाई अड्डों का नाम बदला जाना है और कैबिनेट इन हवाई अड्डों के बारे में फैसला करेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलने की मांग की थी।  केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने इस बारे में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद हरदीप पुरी ने भी ट्टीट करते हुए कहा था कि औरंगाबाद सहित कई हवाईअड्डों के नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, हाल ही में औरंगाबाद में एक प्रतिष्ठान के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दिल्ली जाने वाले विधायक हवाईअड्डे का नाम बदलने की बात को आगे बढ़ाएं और करवाएं।

इससे पहले दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने साल 1988 में इस शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने की मांग की थी। उसके बाद से ही नाम बदलने की राजनीति जारी है। चूंकि, औरंगाबाद महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं इसलिए शिवसेना ने इस मुद्दे को फिर से तूल दे दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने नाम बदलने का कड़ा विरोध किया है। वहीं, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने नाम बदलने की राजनीति को नूरा-कुश्ती करार देते हुए कहा है कि चुनाव के चलते शिवसेना और कांग्रेस नाटक कर रही हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: