स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेलग्रेड
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 22 Apr 2022 09:58 PM IST
अब जोकोविच की टक्कर तीसरी वरीयता के करेन खाचनोव से होगी जिन्होंने ब्राजीली क्वालिफायर थियागो मोंटेरियो को 7-5, 6-4 से हराया।
शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच लगातार दो जीत के साथ सर्बिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन 22 साल के मियोमीर केसमेनोविच को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इस साल अपना महज छठा मैच खेल रहे 34 साल के जोकोविच पहला गेम हार गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी की। निर्णायक सेट में उन्होंने अंतिम चार गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक की पर यह हमवतन सर्बियाई खिलाड़ियों पर लगातार दसवीं जीत है। अंतिम बार 2012 में मैड्रिड में जेनको टिप्सेरेविच से हारे थे। जोकोविच ने बुधवार को सर्बिया के ही लासलो जेरे को हराया था। उन्होंने मजाक में कहा कि शुक्र है सेमीफाइनल में कोई सर्बियाई खिलाड़ी नहीं है।
अब जोकोविच की टक्कर तीसरी वरीयता के करेन खाचनोव से होगी जिन्होंने ब्राजीली क्वालिफायर थियागो मोंटेरियो को 7-5, 6-4 से हराया। अन्य मैच में रूस के आंद्रे रूबलेव ने जिरि लेहेका को 4-6, 7-6, 6-2 से और फैबियो फोगनिनी ने अलजाज बेडेने को 6-2-6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि करियर के हर पढ़ाव पर चुनौती होती है, यह चुनौती 20 साल टूर पर खेलने के बाद और बढ़ जाती है लेकिन यह सब इस पर निर्भर करता है कि आप चीजों को मानसिक तौर पर कैसे लेते हैं। मेरे लिए उम्र महज एक नंबर है।
सितसिपास और दिमित्रोव तीसरे दौर में
बार्सिलोना। शीर्ष वरीय यूनान के स्टेफनोस सितसिपास ने बार्सिलोना ओपन में इवाश्का को 6-1, 4-6, 6-2 से हरा दिया। एक दिन पहले यह मैच बारिश के कारण निलंबित कर दिया गया था। तब सितसिपास 5-1 से बढ़त पर थे। पिछले हफ्ते मोंटे कार्लो खिताब जीतने वाले सितसिपास तीसरे दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे जिन्होंने फेडरिका कोरिया को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।
रादूकानू की क्वार्टर फाइनल में स्वितेक से टक्कर
स्टुटगार्ट। यूएस ओपन चैंपियन 19 साल के इमा रादूकानू ने जर्मनी की तमारा कोरपाश को 6-0, 2-6, 6-1 से हराकर स्टुटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनकी टक्कर दुनिया की नंबर एक इगा स्वितेक से होगा। अगर रादूकानू यहां खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल हो सकती हैं। फिलहाल वह 12वें नंबर पर हैं।
विस्तार
शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच लगातार दो जीत के साथ सर्बिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन 22 साल के मियोमीर केसमेनोविच को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इस साल अपना महज छठा मैच खेल रहे 34 साल के जोकोविच पहला गेम हार गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी की। निर्णायक सेट में उन्होंने अंतिम चार गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक की पर यह हमवतन सर्बियाई खिलाड़ियों पर लगातार दसवीं जीत है। अंतिम बार 2012 में मैड्रिड में जेनको टिप्सेरेविच से हारे थे। जोकोविच ने बुधवार को सर्बिया के ही लासलो जेरे को हराया था। उन्होंने मजाक में कहा कि शुक्र है सेमीफाइनल में कोई सर्बियाई खिलाड़ी नहीं है।