वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 26 Jan 2022 10:50 PM IST
सार
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों के प्रसार को पूरी दुनिया के लिए बढ़ा खतरा बताया है और इस चुनौती से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आगे आने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने तालिबान से भी कहा है कि उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में सभी आतंकवादी गुटों के विस्तार को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि यह देश बहुत लंबे समय से आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान बना हुआ है और अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यहां के नागरिकों की मदद नहीं की तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी।
गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को अफगानिस्तान पर अपनी ब्रीफिंग में कहा कि तालिबान की ओर से कब्जा किए जाने के छह महीने बाद अफगानिस्तान एक धागे से लटका हुआ है। यहां के नागरिकों के लिए दैनिक जीवन नर्क की तरह हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाए तालिबान
यूएन महासचिव ने कहा, ‘सुरक्षा को प्रोत्साहन देना और आतंकवाद से जंग लड़ना जरूरी है। अगर हम कार्रवाई नहीं करते हैं और अफगानिस्तान के नागरिकों की इस तूफान से निपटने में मदद नहीं करते हैं तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया में अपराध और आतंकी नेटवर्क बढ़ेगा।
इसके साथ ही उन्होंने तालिबान से कहा कि वह अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए वैश्विक समुदाय और यूएनएससी के साथ काम करे और सुरक्षा को प्रोत्साहन देने वाले संस्थानों गठित करे। तालिबान को अपने लोगों के लिए सुरक्षा और अवसरों का विस्तार और वैश्विक समुदाय का हिस्सा बनने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना चाहिए।
विस्तार
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में सभी आतंकवादी गुटों के विस्तार को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि यह देश बहुत लंबे समय से आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान बना हुआ है और अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यहां के नागरिकों की मदद नहीं की तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी।
गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को अफगानिस्तान पर अपनी ब्रीफिंग में कहा कि तालिबान की ओर से कब्जा किए जाने के छह महीने बाद अफगानिस्तान एक धागे से लटका हुआ है। यहां के नागरिकों के लिए दैनिक जीवन नर्क की तरह हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाए तालिबान
यूएन महासचिव ने कहा, ‘सुरक्षा को प्रोत्साहन देना और आतंकवाद से जंग लड़ना जरूरी है। अगर हम कार्रवाई नहीं करते हैं और अफगानिस्तान के नागरिकों की इस तूफान से निपटने में मदद नहीं करते हैं तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया में अपराध और आतंकी नेटवर्क बढ़ेगा।
इसके साथ ही उन्होंने तालिबान से कहा कि वह अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए वैश्विक समुदाय और यूएनएससी के साथ काम करे और सुरक्षा को प्रोत्साहन देने वाले संस्थानों गठित करे। तालिबान को अपने लोगों के लिए सुरक्षा और अवसरों का विस्तार और वैश्विक समुदाय का हिस्सा बनने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना चाहिए।
Source link
Like this:
Like Loading...
Afghanistan, antonio guterres, taliban, terrorism, terrorism in afghanistan, un, United nations, unsc, World Hindi News, World News in Hindi, अफगानिस्तान, आतंकवाद, तालिबान, यूएनएससी, संयुक्त राष्ट्र