एजेंसी, एडिनबर्ग।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 03 Feb 2022 12:58 AM IST
सार
अध्ययन के मुताबिक, नवजात शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली और माइक्रोबायोम आपस में गुंथे होते हैं जो हमारे शरीर में रहने वाले रोगाणुओं का समुदाय है। ये एक तरह से बच्चे के जोखिम और बाद में संक्रमणों को प्रभावित करते हैं।
मां के गर्भ की सुरक्षा छोड़कर जब शिशु दुनिया में आता है तो उसके शरीर को नए वातावरण के साथ तालमेल बिठाने में वक्त लगता है। इसके लिए वह पहले कुछ दिनों या सप्ताहों में संक्रमित होता है जो स्वाभाविक है। लेकिन हाल के शोध में कहा गया है कि शिशु के शुरुआती दिनों या हफ्तों में स्पर्शोन्मुख वायरल संक्रमण जीवन में श्वसन संक्रमण के बढ़ते जोखिम से जुड़ा होता है।
शोध जर्नल नेचल माइक्रोबायोलॉजी में छपे अध्ययन के मुताबिक, नवजात शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली और माइक्रोबायोम आपस में गुंथे होते हैं जो हमारे शरीर में रहने वाले रोगाणुओं का समुदाय है। ये एक तरह से बच्चे के जोखिम और बाद में संक्रमणों को प्रभावित करते हैं।
विशेषज्ञों ने कहा, वायरस के शुरुआती संक्रमणों की रोकथाम की जा सकती है। लेकिन इसके लिए खासकर डिजाइन ब्रोबायोटिक्स के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करना जरूरी होता है। ये वैश्विक स्तर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों की 15 फीसदी मौतों के लिए जिम्मेदार है। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 114 बच्चों में यह शोध किया है।
विस्तार
मां के गर्भ की सुरक्षा छोड़कर जब शिशु दुनिया में आता है तो उसके शरीर को नए वातावरण के साथ तालमेल बिठाने में वक्त लगता है। इसके लिए वह पहले कुछ दिनों या सप्ताहों में संक्रमित होता है जो स्वाभाविक है। लेकिन हाल के शोध में कहा गया है कि शिशु के शुरुआती दिनों या हफ्तों में स्पर्शोन्मुख वायरल संक्रमण जीवन में श्वसन संक्रमण के बढ़ते जोखिम से जुड़ा होता है।
शोध जर्नल नेचल माइक्रोबायोलॉजी में छपे अध्ययन के मुताबिक, नवजात शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली और माइक्रोबायोम आपस में गुंथे होते हैं जो हमारे शरीर में रहने वाले रोगाणुओं का समुदाय है। ये एक तरह से बच्चे के जोखिम और बाद में संक्रमणों को प्रभावित करते हैं।
विशेषज्ञों ने कहा, वायरस के शुरुआती संक्रमणों की रोकथाम की जा सकती है। लेकिन इसके लिए खासकर डिजाइन ब्रोबायोटिक्स के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करना जरूरी होता है। ये वैश्विक स्तर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों की 15 फीसदी मौतों के लिए जिम्मेदार है। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 114 बच्चों में यह शोध किया है।
Source link
Like this:
Like Loading...
asymptomatic viral infection, edinburgh university, first virus of infant age, infant, infection, Infection in life, newborn immune system, newborn immune system and covid-19, research report, respiratory infection, viral infection, virus, World Hindi News, World News in Hindi, नवजात शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली