पीटीआई, भुवनेश्वर
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 22 Mar 2022 01:02 AM IST
सार
कैमरामैन के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन घटना की कथित मास्टरमाइंड वेब चैनल की मालिक शर्मिष्ठा राउत अभी भी फरार है।
ख़बर सुनें
विस्तार
भद्रक जिले के अतिरिक्त एसपी जतिन पांडा ने कहा कि निरंजन सेठी उस समय मौजूद थे जब स्वैन को भुवनेश्वर के दयाल आश्रम में लाया गया था। राजधानी में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उनके शव को नयागढ़ में दफना दिया गया। इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन घटना की कथित मास्टरमाइंड वेब चैनल की मालिक शर्मिष्ठा राउत अभी भी फरार है।
मेमोरी चिप में भी शर्मिष्ठा से जुड़ी सामग्री
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि स्वैन पहले राउत के वेब चैनल के साथ काम कर रहे थे, लेकिन कुछ महीने पहले उनके साथ अनबन होने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। आगे बताया कि स्वैन की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसके पास एक मेमोरी चिप थी जिसमें आरोपी से संबंधित कुछ संवेदनशील जानकारी थी।
आगे एसपी जतिन पांडा ने कहा कि शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद हम यह पता लगाने की स्थिति में होंगे कि कैमरापर्सन को खत्म करने की साजिश क्यों रची गई।
12 मार्च को तीन लोगों को गिरफ्तार किया
भद्रक में चांदबली पुलिस ने 12 मार्च को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने नयागढ़ जिले में स्वैन का शव बरामद किए था। भद्रक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वेब चैनल की मालिक राउत की हत्या के मामले में सीधी संलिप्तता है। उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
कैमरामैन स्वैन का भद्रक से सात फरवरी को अपहरण कर लिया गया
पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर कैमरामैन स्वैन का भद्रक से सात फरवरी को अपहरण कर लिया गया था, जब वह वहां एक शादी के काम के लिए गया था। उन्हें एक कार में राज्य की राजधानी भुवनेश्वर लाया गया और उसी रात यहां मार दिया गया। पुलिस ने इससे पहले भाग्यधर नायक (26), बेबेक नायक (19) और कृष्ण चंद्र नायक (50) को 12 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पुलिस की सख्ती के बाद शर्मिष्ठा और निरंजन सेठी से जुड़े राज उगल दिए।