इसी महीने सगाई करने वाले हैं रणबीर-आलिया?
इसी बीच रणबीर और आलिया की शादी की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि जहां पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं तो वहीं अब खबर आ रही है कि ब्रह्मास्त्र कपल इसी महीने सगाई कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर 29 नवंबर को परिवार और दोस्तों के बीच सगाई की रस्म को पूरा कर सकते हैं। हालांकि उनकी सगाई की खबरों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सबसे खास बात यह है कि बताया जा रहा है कि रणबीर आलिया राजस्थान में ही सगाई करने का प्लान बना रहे हैं। गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की भी राजस्थान में शादी करने की खबर आ रही है। ऐसे में लग रहा है कि वेडिंग सेरेमनी के लिए राजस्थान सेलेब्स की पहली पसंद बन चुका है।
हाल ही में रणबीर कपूर पैपराजी द्वारा स्पॉट किए गए जहां उसे शादी को लेकर सवाल किए गए लेकिन रणबीर ने इस पर कुछ नहीं कहा। वहीं इससे पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोरोना महामारी नहीं आई होती तो वह शादी कर चुके होते।
वहीं यह भी खबर है कि आदित्य सील भी अनुष्का रंजन संग शादी करने वाले हैं। वहीं आलिया अनुष्का रंजन की अच्छी दोस्त हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह अपनी बेस्ट फ्रैंड की शादी में परफॉर्मेंस भी देंगी और इसमें रणबीर कपूर भी उनका साथ देंगे।
हाल ही में एक चैट सेशन में आलिया ने कई सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही उनसे शादी का सवाल पूछ लिया गया जिस पर आलिया ने कहा, ‘मुझसे हजारों लोग सवाल करते हैं, जिसमें ज्यादा लोग यही पूछते हैं कि मैं शादी कब कर रही हूं।’ आलिया ने अपने जवाब को यही बीच में छोड़ दिया है। यानी एक्ट्रेस अभी अपनी शादी पर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहती हैं।
