न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 14 Dec 2021 08:11 PM IST
सार
संसद के पिछले मानसून सत्र के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में मौजूदा शीत सत्र से निलंबित किए गए 12 सांसदों से केंद्र ने माफी मांगने की मांग की है। इसे लेकर सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को इस संबंध में विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक की।
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को विपक्षी नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत, द्रमुक सांसद टीआर बलु, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।
बैठक के बाद संजय राउत ने बताया कि हमारा मुख्य एजेंडा राज्यबद्ध तरीके से विपक्ष की एकजुटता था। यह पहली बैठक थी, हम कल (बुधवार) फिर मिलेंगे, शरद पवार भी इसमें मौजूद रहेंगे। वहीं, राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की माफी की मांग पर संजय राउत ने कहा, ‘कोई माफी नहीं, कोई खेद नहीं, हम लड़ेंगे।’
इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में सांसदों के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे विपक्ष के बर्ताव और हंगामे पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंवे तगा था कि आप हमें न सिखाएं। आप ऐसा व्यवहार जारी रखेंगे तो मैं सदन स्थगित कर दूंगा। इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस समेत अन्य दलों के साथ वाकआउट की बात कही। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। सोमवार को सदन दो बार स्थगित हुआ था।
विस्तार
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को विपक्षी नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत, द्रमुक सांसद टीआर बलु, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।
बैठक के बाद संजय राउत ने बताया कि हमारा मुख्य एजेंडा राज्यबद्ध तरीके से विपक्ष की एकजुटता था। यह पहली बैठक थी, हम कल (बुधवार) फिर मिलेंगे, शरद पवार भी इसमें मौजूद रहेंगे। वहीं, राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की माफी की मांग पर संजय राउत ने कहा, ‘कोई माफी नहीं, कोई खेद नहीं, हम लड़ेंगे।’
Source link
Like this:
Like Loading...
12 mps suspended rajya sabha, Congress, India News in Hindi, Latest India News Updates, opposition, parliament, Rahul Gandhi, rajya sabha, sanjay raut, sharad pawar, shiv sena, Sonia Gandhi