न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 21 Feb 2022 12:41 PM IST
सार
नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने सीएम उद्धव ठाकरे व राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की। इसमें देश के राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्षी मोर्चे को लेकर ममता दीदी प्रयास कर चुकी हैं और अब केसीआर प्रयास कर रहे हैं।
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे व राकांपा प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास तेज हो गए हैं। सोमवार को राकांपा नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि 2024 के आम चुनाव के पहले भाजपा के खिलाफ कांग्रेस समेत समान विचारों वाले दलों को एकजुट हो जाना चाहिए।
नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने सीएम उद्धव ठाकरे व राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की। इसमें देश के राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्षी मोर्चे को लेकर ममता दीदी प्रयास कर चुकी हैं और अब केसीआर प्रयास कर रहे हैं।
मलिक के अनुसार बैठक में पवार ने कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पवार ने बैठक में कहा कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट होना चाहिए और 2024 के आम चुनावों के लिए जनता के सामने विकल्प पेश करना चाहिए। भाजपा के खिलाफ एक मोर्चा बनाया जाएगा।
महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन सत्ता में है। केसीआर के साथ सीएम ठाकरे व राकांपा प्रमुख पवार के साथ बैठक को लेकर शिवसेना के मुख पत्र ‘सामना’ में कहा गया है कि इससे भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक एकजुटता की शुरुआत होगी।
इससे पहले केसीआर ने भाजपा पर भड़कते हुए आरोप लगाया था कि इसे देश से निकाल देना चाहिए, नहीं तो यह देश को बर्बाद कर देगी। उन्होंने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए राजनीतिक दलों को एक होने का भी आह्वान किया था। तेलंगाना के सीएम जल्द ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मिलने जाएंगे।
विस्तार
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे व राकांपा प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास तेज हो गए हैं। सोमवार को राकांपा नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि 2024 के आम चुनाव के पहले भाजपा के खिलाफ कांग्रेस समेत समान विचारों वाले दलों को एकजुट हो जाना चाहिए।
नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने सीएम उद्धव ठाकरे व राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की। इसमें देश के राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्षी मोर्चे को लेकर ममता दीदी प्रयास कर चुकी हैं और अब केसीआर प्रयास कर रहे हैं।
मलिक के अनुसार बैठक में पवार ने कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पवार ने बैठक में कहा कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट होना चाहिए और 2024 के आम चुनावों के लिए जनता के सामने विकल्प पेश करना चाहिए। भाजपा के खिलाफ एक मोर्चा बनाया जाएगा।
महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन सत्ता में है। केसीआर के साथ सीएम ठाकरे व राकांपा प्रमुख पवार के साथ बैठक को लेकर शिवसेना के मुख पत्र ‘सामना’ में कहा गया है कि इससे भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक एकजुटता की शुरुआत होगी।
इससे पहले केसीआर ने भाजपा पर भड़कते हुए आरोप लगाया था कि इसे देश से निकाल देना चाहिए, नहीं तो यह देश को बर्बाद कर देगी। उन्होंने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए राजनीतिक दलों को एक होने का भी आह्वान किया था। तेलंगाना के सीएम जल्द ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मिलने जाएंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...
2024 general elections, alternative, anti-bjp forces, bjp vs kcr, Congress, India News in Hindi, kcr-pawar-thakeray meeting, Latest India News Updates, nawab malik, Opposition is mobilizing, opposition unity