एजेंसी, विलमिंगटन
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 31 Dec 2021 01:16 AM IST
जो बाइडन और ब्लादिमीर पुतिन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने पिछले कुछ हफ्तों में दूसरी बार फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत 3 बजकर 35 मिनट पर शुरू हुई और 4 बजकर 25 मिनट पर खत्म हुई। इससे पहले दोनों के बीच सात दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत हुई थी।
दोनों नेताओं की वार्ता से पूर्व, व्हाइट हाउस ने संकेत दिया कि बाइडन, पुतिन को यह स्पष्ट कर देंगे कि एक राजनयिक मार्ग हमेशा खुला रहेगा, भले ही रूस ने करीब एक लाख सैनिकों को यूक्रेन रवाना किया हो अथवा पुतिन ने पूर्वी यूरोप में सुरक्षा गारंटी के लिए अपनी मांगों को आगे बढ़ाया हो।
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाइडन इस बात को दोहराएंगे कि बातचीत में ‘वास्तविक प्रगति’ तब हो सकती है, जब वहां से सैनिकों को हटाने की बात हो, ना कि बढ़ाने की। अमेरिका और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जिनेवा में 10 जनवरी को होने वाली वार्ता से पहले यह बातचीत हो रही है।
अगर रूस यूक्रेन पर और हमला करता है तो अमेरिका, उसके सहयोगी निर्णायक जवाब देंगे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के साथ तनाव को कम करने का आग्रह करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने 50 मिनट के फोन कॉल के दौरान स्पष्ट किया कि अगर रूस यूक्रेन पर और हमला करता है वाशिंगटन, उसके सहयोगी और सहयोगी निर्णायक रूप से जवाब देंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और रूस से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया।