वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 13 Apr 2022 11:25 AM IST
सार
शहबाज ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच, एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती करवा दी।
पाकिस्तान की संसद में अपने ही प्रधानमंत्री को सांसद ने भिखारी कहा।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान में राजनीतिक संकट फिलहाल खत्म हो गया है। तमाम जद्दोजहद के बाद हुए अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान अपनी सरकार नहीं बचा पाए। शहबाज शरीफ अब देश के नए प्रधानमंत्री बन चुके हैं।
शहबाज ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच, एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती करवा दी। पाकिस्तानी संसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें भरी संसद में पाकिस्तान का एक सांसद अपने ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी पार्टी के लोगों को इंटरनेशनल भिखारी बताते हुए नजर आ रहा है।
जानिए हुआ क्या था?
ये वीडियो सोमवार 11 अप्रैल का है। पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव के अगले दिन विपक्ष ने एकजुट होकर शहबाज शरीफ को संसद में नया प्रधानमंत्री चुना। इसी दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद फहीम खान ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में वह कहते हैं, ‘जी मैं इस वक्त खड़ा हूं एसेंबली के अंदर और मैं आप लोगों को इंटरनेशनल भिखारी दिखाना चाहता हूं।’
इसके बाद कैमरा शहबाज शरीफ और उनके पार्टी के नेताओं की तरफ घुमकर फहीम कहते हैं, ‘ये है भिखारी… जो खुद भिखारी है। जो कौम को भिखारी कहता है। जो खुद भिखारी होगा।’ फिर कैमरे को पीटीआई सांसदों की तरफ दिखाकर कहते हैं, ‘हम भिखारी नहीं है। हम खुद्दार कौम हैं। ये खुद्दार लोग बैठे हैं।’ इसके बाद फिर से कैमरा शहबाज शरीफ की तरफ घुमाकर चिल्लाकर कहता है, ‘ये भिखारी बैठे हैं। ये भिखारी… भिखारी हैं।’
#امپورٹڈ_حکومت_نا_منظور pic.twitter.com/KcjsiMDgic
— MNA Faheem Khan (@MNAFaheemKhan) April 11, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पाकिस्तानी सांसद का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्योत्सना ने लिखा, ये है पाकिस्तानी संसद। क्या जोक है राष्ट्र का। इंटरनेशनल भिखारी….। फहीम पाकिस्तान के कराची से सांसद हैं।