Tech

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया 20 वॉट का कॉम्पैक्ट स्पीकर ‘साउण्ड ड्रम पी’

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 13 Apr 2022 09:28 AM IST

सार

Portronics SoundDrum P 4000mAh की रीचार्जेबल लिथियम-आयन (2x2000mAh, 7.4V) बैटरी के साथ आता है जिसे लेकर 7 घंटे तक के नॉन-स्टॉप म्युजिक और एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ अनुभव देता है।

ख़बर सुनें

Portronics ने भारतीय बाजार में अपने नए और कॉम्पैक्ट स्पीकर साउण्ड ड्रम पी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस स्पीकर को ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो कि एक दमदार पोर्टेबल स्पीकर चाहते हैं। पोर्टोनिक्स साउण्ड ड्रम पी की कीमत 2,649 रुपये है, यह 12 महीने की वारंटी के साथ आता है।

प्रीमियम प्लास्टिक, सिलिकॉन और फैब्रिक से डिजाइन किया गया साउण्ड ड्रम पी देखने में सुपर कूल है और इसका वजन मात्र 740 ग्राम है। यह दो आकर्षक रंगों -ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। इस पर सिलिकॉन की कोटिंग है जो इसे मजबूत बनाता है, वहीं फाइन फैब्रिक इसे शानदार लुक देता है तथा इसे धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है। 

रियर पर मौजूदा सिलिकॉन फ्लैप इसके इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स को सुरक्षित रखता है, जिसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट, AUX पोर्ट  और USB Type-A पोर्ट तथा एक Micro SD कार्ड स्लॉट है। स्पीकर में एक कंट्रोल पैनल भी है, जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से इनपुट मोड्स को स्विच कर सकते हैं, म्युजिक ट्रैक को स्किप कर सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं और कॉल्स का जवाब दे सकते हैं। 

अंत में इसमें एक स्ट्रैप भी है जो इसे सुरक्षित और पोर्टेबल बनाता है, तो आप इसे बैकपैक में, साइकल पर या वेस्ट बेल्ट में रखकर अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ V5.0 है। फुल रेंज वाला यह स्पीकर पावरफुल डिजिटल ऑडियो एम्पलिफायर है जो 20 वॉट का डीप एवं बास-परफेक्ट ऑडियो देता है।

Portronics SoundDrum P 4000mAh की रीचार्जेबल लिथियम-आयन (2x2000mAh, 7.4V) बैटरी के साथ आता है जिसे लेकर 7 घंटे तक के नॉन-स्टॉप म्युजिक और एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ अनुभव देता है। आप इस स्पीकर से अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज क सकते हैं।

विस्तार

Portronics ने भारतीय बाजार में अपने नए और कॉम्पैक्ट स्पीकर साउण्ड ड्रम पी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस स्पीकर को ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो कि एक दमदार पोर्टेबल स्पीकर चाहते हैं। पोर्टोनिक्स साउण्ड ड्रम पी की कीमत 2,649 रुपये है, यह 12 महीने की वारंटी के साथ आता है।

प्रीमियम प्लास्टिक, सिलिकॉन और फैब्रिक से डिजाइन किया गया साउण्ड ड्रम पी देखने में सुपर कूल है और इसका वजन मात्र 740 ग्राम है। यह दो आकर्षक रंगों -ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। इस पर सिलिकॉन की कोटिंग है जो इसे मजबूत बनाता है, वहीं फाइन फैब्रिक इसे शानदार लुक देता है तथा इसे धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है। 

रियर पर मौजूदा सिलिकॉन फ्लैप इसके इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स को सुरक्षित रखता है, जिसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट, AUX पोर्ट  और USB Type-A पोर्ट तथा एक Micro SD कार्ड स्लॉट है। स्पीकर में एक कंट्रोल पैनल भी है, जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से इनपुट मोड्स को स्विच कर सकते हैं, म्युजिक ट्रैक को स्किप कर सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं और कॉल्स का जवाब दे सकते हैं। 

अंत में इसमें एक स्ट्रैप भी है जो इसे सुरक्षित और पोर्टेबल बनाता है, तो आप इसे बैकपैक में, साइकल पर या वेस्ट बेल्ट में रखकर अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ V5.0 है। फुल रेंज वाला यह स्पीकर पावरफुल डिजिटल ऑडियो एम्पलिफायर है जो 20 वॉट का डीप एवं बास-परफेक्ट ऑडियो देता है।

Portronics SoundDrum P 4000mAh की रीचार्जेबल लिथियम-आयन (2x2000mAh, 7.4V) बैटरी के साथ आता है जिसे लेकर 7 घंटे तक के नॉन-स्टॉप म्युजिक और एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ अनुभव देता है। आप इस स्पीकर से अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज क सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Desh

XE Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक 

To Top
%d bloggers like this: