Business

लखनऊ: प्रत्यक्ष कर भवन का उद्घाटन, वित्त मंत्री बोलीं- यूपी में छह गुना बढ़े रिटर्न दाखिल करने वाले

लखनऊ: प्रत्यक्ष कर भवन का उद्घाटन, वित्त मंत्री बोलीं- यूपी में छह गुना बढ़े रिटर्न दाखिल करने वाले

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यूपी में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले पांच वर्षों में छह गुना वृद्धि हुई है। टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ता है तो विकास व कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने में मदद मिलती है।

लखनऊ में आयकर विभाग के नए प्रत्यक्ष कर भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद निर्मला सीतारमण, सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि यूपी में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले पांच वर्षों में छह गुना वृद्धि हुई है। टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ता है तो विकास व कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने में मदद मिलती है। यूपी को केन्द्र सरकार से केंद्रीय करों में हिस्सेदारी की जो धनराशि आगामी मार्च में मिलने वाली थी, उसे हमने अभी जारी कर दिया है, जिससे कि प्रदेश में अब स्थापना परियोजनाओं में बाधा न आए। यूपी को इससे 17056.66 करोड़ रुपये एकमुश्त मिल गए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आयकर विभाग के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित कार्यालय ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं। निर्मला ने कहा कि यूपी में टैक्स कलेक्शन तेजी से बढ़ा है। यूपी ईस्ट में 21.83 लाख लोगों ने 31 मार्च 2021 तक रिटर्न फाइल किया है। 1.63 लाख नए लोग जुड़े हैं। 2016 में 3.80 लाख लोगों ने रिटर्न फाइल किया था। इन पांच वर्षों में छह गुना रिटर्न बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली का काम उस मधुमक्खी की तरह होना चाहिए जो बिना फूल को नुकसान पहुंचाए शहद निकाल लेती है।

उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन बढ़ता है तो जनता को उसका लाभ देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश में मार्च 2022 तक गरीबों को फ्री में राशन दिया जाएगा। यूपी सरकार ने इसके लिए 79,000 करोड़ का अनाज खरीदा है। 33 हजार ग्राम पंचायतों को हर घर जल योजना पहुंचाई जा रही है। मुफ्त इलाज व मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। 42 लाख लोगों को पीएम आवास दिया गया। 90 लाख विधवाओं, दिव्यांगों आदि को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। हर घर बिजली पहुंचाई गई है।

निर्मला ने कहा कि यूपी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रे-वे को पूरा किया। नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इसी तरह अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर वाली परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को केन्द्र सरकार की ओर से जो धनराशि मार्च के महीने में मिलने वाली थी, उसे हमने अभी जारी कर दिया है। जिससे कि प्रदेश में अवस्थापना परियोजनाओं में बाधा न आए।

समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय राजस्व सचिव तरुण बजाज, चेयरमैन केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जेबी महापात्रा व चेयरमैन केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।प्रधान आयकर आयुक्त यूपी ईस्ट आशीष वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

15 वर्ष तक भवन बनाने को किसी ने नहीं सोचा, हमने तीन वर्ष में बनाया
निर्मला सीतारमण ने आयकर भवन के बनने में देरी का जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र से लेकर राज्य तक आलस बना रहता था। ‘काम होगा’ वाली धारणा काम करती थी। मोदी सरकार ने इसे बदला है। उन्होंने कहा इस प्रत्यक्ष कर भवन के लिए 2002 में जमीन ले ली गई थी। लेकिन, 15 वर्ष तक किसी ने बनाने के बारे में नहीं सोचा। मोदी सरकार ने 2017 में इसके बनाने की कार्यवाही शुरू की और तीन वर्ष में बनाकर आज इसका उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में कार्यसंस्कृति बदली है।

यूपी में तेजी से बढ़ेगा टैक्स कलेक्शन : चौधरी
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रत्यक्ष कर राजस्व का मुख्य श्रोत है। यूपी जिस तेज गति से विकास कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में राजस्व प्राप्तियों में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग भवनों में कार्य से 1.84 करोड़ रुपये प्रति वर्ष किराया देना पड़ता था। एक छत के नीचे आयकर के सभी ऑफिस आने से करदाताओं को बड़ी सहूलियत होगी।

दोगुना प्रयास कर राजस्व वसूली के लक्ष्य प्राप्त करें: बजाज
केंद्रीय राजस्व सचिव तरुण बजाज ने आयकर विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां भी उनके पास जमीन उपलब्ध है, वे उसे चिह्नित कर भवन बनवाने की कार्रवाई आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा क राजस्व में वृद्धि हो रही है। लेकिन, अगले चार महीने बहुत अहम हैं। दोगुना प्रयास कर लक्ष्य प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि करदाताओंकी मुश्किलें कम करते हुए देश के विकास के लिए अच्छे तरह से राजस्व इकट्ठा किया जाना चाहिए। इससे विकास व कल्याणकारी कार्यों को गति दी जा सकेगी।

जीएसटी पर मंत्री समूह की बैठक टली
जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर विचार कर रहे राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति की बैठक टाल दी गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाले दर युक्तिकरण संबंधी मंत्री समूह (जीओएम) में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल और बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शामिल हैं। इसकी अब तक दो बार बैठक हो चुकी है और जीएसटी दर और स्लैब में बदलाव के संबंध में फिटमेंट कमेटी की सिफारिशों पर विचार करने के लिए 27 नवंबर को बैठक होनी थी। सूत्रों ने बताया कि बैठक स्थगित कर दी गई है और मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट  वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद को सौंपेगा।
 

विस्तार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि यूपी में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले पांच वर्षों में छह गुना वृद्धि हुई है। टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ता है तो विकास व कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने में मदद मिलती है। यूपी को केन्द्र सरकार से केंद्रीय करों में हिस्सेदारी की जो धनराशि आगामी मार्च में मिलने वाली थी, उसे हमने अभी जारी कर दिया है, जिससे कि प्रदेश में अब स्थापना परियोजनाओं में बाधा न आए। यूपी को इससे 17056.66 करोड़ रुपये एकमुश्त मिल गए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आयकर विभाग के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित कार्यालय ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं। निर्मला ने कहा कि यूपी में टैक्स कलेक्शन तेजी से बढ़ा है। यूपी ईस्ट में 21.83 लाख लोगों ने 31 मार्च 2021 तक रिटर्न फाइल किया है। 1.63 लाख नए लोग जुड़े हैं। 2016 में 3.80 लाख लोगों ने रिटर्न फाइल किया था। इन पांच वर्षों में छह गुना रिटर्न बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली का काम उस मधुमक्खी की तरह होना चाहिए जो बिना फूल को नुकसान पहुंचाए शहद निकाल लेती है।

उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन बढ़ता है तो जनता को उसका लाभ देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश में मार्च 2022 तक गरीबों को फ्री में राशन दिया जाएगा। यूपी सरकार ने इसके लिए 79,000 करोड़ का अनाज खरीदा है। 33 हजार ग्राम पंचायतों को हर घर जल योजना पहुंचाई जा रही है। मुफ्त इलाज व मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। 42 लाख लोगों को पीएम आवास दिया गया। 90 लाख विधवाओं, दिव्यांगों आदि को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। हर घर बिजली पहुंचाई गई है।

निर्मला ने कहा कि यूपी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रे-वे को पूरा किया। नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इसी तरह अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर वाली परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को केन्द्र सरकार की ओर से जो धनराशि मार्च के महीने में मिलने वाली थी, उसे हमने अभी जारी कर दिया है। जिससे कि प्रदेश में अवस्थापना परियोजनाओं में बाधा न आए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

20
Desh

कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर जिलावार संक्रमण पर तैयार की रिपोर्ट, इन जिलों में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज

To Top
%d bloggers like this: