वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 13 Feb 2022 12:20 PM IST
सार
पूरी दुनिया में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के बावजूद हिंसा की घटनाएं कम नहीं हो पा रही हैं। ताजा मामला ब्रिटेन का है जहां एक महिला पर नस्लीय हमला किया गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
रेलवे स्टेशन के बाहर हुई घटना
यह घटना 18 दिसंबर, 2021 को दक्षिण लंदन के ईस्ट क्रॉयडन रेलवे स्टेशन के बाहर हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता जब बस नंबर 119 से उतर रही थी उसी समय उस पर हमला किया गया था। महिला के अनुसार आरोपी ने उसके बालों को इस बेरहमी से खींचा था कि उसकी खोपड़ी का एक हिस्सा फट गया था। गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध ने महिला के सिर के पिछले हिस्से में घूंसा भी मारा, जिससे वह गिर गई। फिर उसे जमीन पर घसीटा गया। हमले में पीड़िता को चेहरे पर चोटें भी आई हैं।
नस्लीय हमला से इनकार नहीं कर सकते: पुलिस
डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल बेकी ह्यूजेस ने कहा कि यह पूरी तरह से अकारण हमला था जो पीड़िता के जमीन पर लेटे रहने तक जारी रहा। हिंसक अपराध से निपटना, विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ, हमारी मुख्य प्राथमिकता बनी हुई है। पुलिस के अनुसार नस्लीय घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।