वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 16 Apr 2022 12:16 PM IST
सार
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने राष्ट्रपति के यूक्रेन जाने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन की यूक्रेन जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
ख़बर सुनें
विस्तार
युद्ध के बीच 15 मार्च को पहली बार कोई विदेशी नेता यूक्रेन पहुंचा
15 मार्च को युद्ध के बीच पहली बार किसी देश का नेता यूक्रेन पहुंचा था। उस वक्त पोलैंड, चेक रिपब्लिक और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे। यहां इन नेताओं ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। ट्रेन से कीव पहुंचे तीनों प्रधानमंत्रियों ने इस दौरान यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यमीहल और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक करके हालात का जायजा लिया था। पोलैंड के प्रधानमंत्री मतेउस मोरावेस्की के साथ पोलैंड की पॉपुलिस्ट राइट विंग लॉ एंड जस्टिस पार्टी के नेता और उप प्रधानमंत्री यरोस्लाव काटरेस्की भी कीव पहुंचे थे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पहुंचकर दिया था बड़ा संदेश
नौ अप्रैल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की आर्थिक और सैन्य मदद करने की बात कही। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद उन्होंने यूक्रेन को 120 बख्तरबंद गाड़ियों के साथ नया एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम देने का भी एलान किया था। 12 अप्रैल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से करीब 45 मिनट बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन को मदद जारी रखने की बात कही।
नाटो देशों के चार नेता पहुंचे यूक्रेन
13 अप्रैल को नाटो देशों के चार नेता यूक्रेन का समर्थन करने के लिए राजधानी कीव पहुंचे। इनमें लिथुवानिया, लातविया, पोलैंड और इस्टोनिया के नेता शामिल थे। ट्रेन से कीव पहुंचे इन नेताओं ने राष्ट्रपित जेलेंस्की से मुलाकात करके मानवीय और सैन्य मदद को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही सैन्य अपराध की जांच को लेकर भी बातचीत हुई। लिथुवानिया के राष्ट्रपति जिटानस नौसेदा ने बाकी तीन नेताओं के साथ फोटो ट्वीट करके लिखा कि राजनीतिक समर्थन और सैन्य मदद का मजबूत संदेश देने कीव जाते हुए।
व्हाइट हाउस ने बाइडन के दौरे की अटकलों को किया खारिज
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दौरे के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी यूक्रेन जा सकते हैं। बुधवार को अमेरिकी मीडिया ने दावा किया कि बाइडन प्रशासन एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कीव भेजने पर विचार कर रहा है। इसमें राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एटोनी ब्लिंकेन या सुरक्षा सचिव लॉयड अस्टिन हो सकते हैं। शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने राष्ट्रपति के यूक्रेन जाने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन की यूक्रेन जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
बाइडन के यूक्रेन नहीं आने की हो रही आलोचना
बाइडन पिछले महीने यूरोप के दौरे पर गए थे। इस दौरान भी उनके यूक्रेन जाने की अटकलें थीं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने भी बाइडन के यूक्रेन का दौरा नहीं करने की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि जब बाइडन यूरोप दौरे पर आए थे तभी उन्हें यूक्रेन भी आना चाहिए था।
