टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 28 Feb 2022 10:38 AM IST
सार
यूट्यूब के अलावा गूगल ने रूस की सरकारी मीडिया की वेबसाइट और एप के विज्ञापन पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले फेसबुक ने भी रूस के सरकारी मीडिया के फेसबुक पेज को डिमॉनेटाइज किया है।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच गूगल ने रूस के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। गूगल ने यूक्रेन में अपने मैप्स के लाइव फीचर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। गूगल ने कहा है कि उसने यह फैसला यूक्रेन की नागरिकों के हित में लिया है। गूगल मैप्स के लाइव फीचर से यूजर्स को ट्रैफिक के बारे में लाइव जानकारी मिलती है। गूगल ने यह कदम स्थानीय प्रशासन से बातचीत के बाद उठाया है।
रूस के सरकारी यूट्यूब चैनल के विज्ञापन पर रोक
यूक्रेन में मैप्स के लाइव फीचर अस्थायी तौर पर बंद करने के बाद गूगल ने रूस की सरकारी मीडिया इंस्टीट्यूशन RT और अन्य दूसरे चैनलों को अपने प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर डिमॉनेटाइज कर दिया है जिसका मतलब यह है कि ये चैनल पर यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन से पैसे नहीं कमा सकेंगे। यूट्यूब के अलावा गूगल ने रूस की सरकारी मीडिया की वेबसाइट और एप के विज्ञापन पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले फेसबुक ने भी रूस के सरकारी मीडिया के फेसबुक पेज को डिमॉनेटाइज किया है।
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद MWC 2022 में रूसी कंपनियों की एंट्री रोक दी गई है। MWC के आयोजकों ने कहा है कि इस इवेंट में किसी भी रूसी कंपनी का कोई स्टॉल नहीं होगा। MWC से रूसी कंपनियों को बाहर रखने का फैसला अमेरिका के रूस पर लगाए गए कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के बाद लिया गया है। अमेरिका ने यह प्रतिबंध उन प्रोडक्ट पर भी लगाया है जिनके ब्रांड रूस के हैं, लेकिन प्रोडक्शन अमेरिका में होता है।
इस प्रतिबंध से अमेरिकन कंपनियों को भारी नुकसान हो सकता है। अमेरिका ने ये प्रतिबंध अमेरिकी व्यापार कानून के तहत लगाए हैं। अमेरिकी कंपनियों को अब कंप्यूटर, सेंसर, लेजर, नेविगेशन उपकरण, और दूरसंचार, एयरोस्पेस और समुद्री उपकरण रूस को बेचने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा। अमेरिका ने इसी तरह का प्रतिबंध कुछ साल पहले चाइनीज कंपनी हुवावे पर लगाया था जिससे हुवावे को काफी नुकसान हुआ।
दोनों देशों के बीच चल रहे यूद्ध के बीच यूक्रेन की सरकारी वेबसाइट और बैंकों पर लगातार साइबर अटैक की खबर है। यूक्रेन की संसद और अन्य सरकारी और बैंकिंग वेबसाइटों पर पिछले सप्ताह साइबर अटैक हुआ। इस हमले के बाद साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने कहा था कि अज्ञात हमलावरों ने खतरनाक मैलवेयर से सैकड़ों कंप्यूटरों को भी संक्रमित किया है। शोधकर्ताओं ने कहा कि कुछ संक्रमित कंप्यूटर पड़ोसी लातविया और लिथुआनिया में थे।
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच गूगल ने रूस के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। गूगल ने यूक्रेन में अपने मैप्स के लाइव फीचर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। गूगल ने कहा है कि उसने यह फैसला यूक्रेन की नागरिकों के हित में लिया है। गूगल मैप्स के लाइव फीचर से यूजर्स को ट्रैफिक के बारे में लाइव जानकारी मिलती है। गूगल ने यह कदम स्थानीय प्रशासन से बातचीत के बाद उठाया है।
रूस के सरकारी यूट्यूब चैनल के विज्ञापन पर रोक
यूक्रेन में मैप्स के लाइव फीचर अस्थायी तौर पर बंद करने के बाद गूगल ने रूस की सरकारी मीडिया इंस्टीट्यूशन RT और अन्य दूसरे चैनलों को अपने प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर डिमॉनेटाइज कर दिया है जिसका मतलब यह है कि ये चैनल पर यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन से पैसे नहीं कमा सकेंगे। यूट्यूब के अलावा गूगल ने रूस की सरकारी मीडिया की वेबसाइट और एप के विज्ञापन पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले फेसबुक ने भी रूस के सरकारी मीडिया के फेसबुक पेज को डिमॉनेटाइज किया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Google, google ban russia, russia ukraine war, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi, ukraine google maps, ukraine google maps live, ukraine news, youtube, youtube russia, youtube russia ukraine war