videsh

रिपोर्ट: पाकिस्तान में शिया हजारा समुदाय के आतंक पीड़ितों को श्रद्धांजलि

एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 12 Feb 2022 01:44 AM IST

सार

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में वैसे भी अल्पसंख्यकों के साथ बहुत अच्छा बर्ताव नहीं होता है। शिया हजारा समुदाय पाकिस्तान में दशकों से सताया जाता रहा है।

ख़बर सुनें

कनाडा स्थित एक थिंक टैंक ने बताया कि अमेरिका समेत दुनिया भर के शिया हजारा समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में दो आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है। इनमें से पहला जनवरी 2013 का बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बम धमाकों में 130 लोगों की मौत का है और दूसरा आतंकी हमला पिछले साल हुआ जिसमें 11 खनिक मारे गए।

इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (आईएफएफआरएएस) के मुताबिक, पाकिस्तान में शिया हजारा अल्पसंख्यक समुदाय से हैं जिन्हें कट्टरपंथी सुन्नी समाज गैर-इस्लामी मानता है। इसी कारण यह समुदाय पाकिस्तान में दशकों से सताया जाता रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में वैसे भी अल्पसंख्यकों के साथ बहुत अच्छा बर्ताव नहीं होता है। शिया हजारा समुदाय ने कई बार पाकिस्तान सरकार से उनके साथ होने वाले भेदभाव और मारपीट-हत्याओं के मामले रोकने की मांग की लेकिन हालात जस के तस हैं।

इस साल 14 जनवरी को भी लाहौर में पंजाब विधानसभा के सामने कई अल्पसंख्यकों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया लेकिन कनाडाई थिंक टैंक ने बताया कि देश में मौलिक मानवाधिकारों, आंदोलन की आजादी और इसी तरह के दूसरे मामलों में विरोध का अधिकार काफी सीमित है। 

अमेरिका ने हमेशा पाक का इस्तेमाल किया : इमरान
पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका ने हमेशा से अपने रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है और मकसद पूरा होने के बाद उसने पाबंदी लगा दीं। खान ने चीन को समय की कसौटी पर अपना खरा दोस्त बताया।

पाक पीएम ने चीन इंस्टीट्यूट ऑफ फुडन यूनिवर्सिटी की सलाहकार समिति के निदेशक एरिक ली के साथ एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। खान ने कहा, पाक-अमेरिकी रिश्ते मैत्रीपूर्ण रहे हैं लेकिन अमेरिका को जब लगता है कि उसे अब पाक की जरूरत नहीं तो वह उससे दूरी बना लेता है।

विस्तार

कनाडा स्थित एक थिंक टैंक ने बताया कि अमेरिका समेत दुनिया भर के शिया हजारा समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में दो आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है। इनमें से पहला जनवरी 2013 का बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बम धमाकों में 130 लोगों की मौत का है और दूसरा आतंकी हमला पिछले साल हुआ जिसमें 11 खनिक मारे गए।

इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (आईएफएफआरएएस) के मुताबिक, पाकिस्तान में शिया हजारा अल्पसंख्यक समुदाय से हैं जिन्हें कट्टरपंथी सुन्नी समाज गैर-इस्लामी मानता है। इसी कारण यह समुदाय पाकिस्तान में दशकों से सताया जाता रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में वैसे भी अल्पसंख्यकों के साथ बहुत अच्छा बर्ताव नहीं होता है। शिया हजारा समुदाय ने कई बार पाकिस्तान सरकार से उनके साथ होने वाले भेदभाव और मारपीट-हत्याओं के मामले रोकने की मांग की लेकिन हालात जस के तस हैं।

इस साल 14 जनवरी को भी लाहौर में पंजाब विधानसभा के सामने कई अल्पसंख्यकों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया लेकिन कनाडाई थिंक टैंक ने बताया कि देश में मौलिक मानवाधिकारों, आंदोलन की आजादी और इसी तरह के दूसरे मामलों में विरोध का अधिकार काफी सीमित है। 

अमेरिका ने हमेशा पाक का इस्तेमाल किया : इमरान

पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका ने हमेशा से अपने रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है और मकसद पूरा होने के बाद उसने पाबंदी लगा दीं। खान ने चीन को समय की कसौटी पर अपना खरा दोस्त बताया।

पाक पीएम ने चीन इंस्टीट्यूट ऑफ फुडन यूनिवर्सिटी की सलाहकार समिति के निदेशक एरिक ली के साथ एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। खान ने कहा, पाक-अमेरिकी रिश्ते मैत्रीपूर्ण रहे हैं लेकिन अमेरिका को जब लगता है कि उसे अब पाक की जरूरत नहीं तो वह उससे दूरी बना लेता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
Entertainment

Jannat Zubair: 40 लाख फॉलोअर्स के साथ फोर्ब्स अंडर 30 की लिस्ट में शामिल हुईं जन्नत जुबैर, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

To Top
%d bloggers like this: