हालांकि रानी मुखर्जी ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन सेट पर सभी को सहज महसूस कराते हैं। रानी मुखर्जी ने बताया कि वह फिल्म गुलाम और कुछ कुछ होता है के दौरान आमिर खान और शाहरुख खान के साथ रोमांटिक दृश्यों को फिल्माने को लेकर ‘नर्वस’ थी।
रानी मुखर्जी ने कहा कि तब मैं खुद 16-17 साल की थी और मैंने आमिर एवं शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखा था। फिल्म कयामत से कयामत तक देखते ही आमिर के लिए दिल धड़कता था और शाहरुख की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म देख कर …युवा क्रश हो गया था। रानी ने बताया कि इन दोनों ही अभिनेताओं की फिल्म देखने के बाद उनको इनसे क्रश हो गया था।
रानी मुखर्जी ने कहा कि फिल्म गुलाम में एक रोमांटिक दृश्य की शूटिंग के दौरान वह आमिर के जूते के फीते देखते रह गई थी। उन्होंने कहा, मुझे डर लग रहा था कि मैं अगर आमिर की आंखों में देख लूं तो प्यार ना हो जाए। उन्होंने कहा कि आमिर ने कैसे उनको यह समझाया था कि उस दृश्य के लिए उनकी आँखों में देखना होगा और घबराना नहीं चाहिए। आमिर ने रानी को यह भी बताया था कि कैमरा शुरू होने से पहले उन्हें इस सीन के लिए सहज होना होगा। रानी मुखर्जी ने कहा कि फिर मैं इतना सीख गई उनके साथ की अब एक पेड़ खड़ा कर दो मेरे सामने तो मैं उनसे भी रोमांस कर लूंगी।
