बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।
एक समय था जब बॉलीवुड में इकलौते सुपरस्टार राजेश खन्ना की बादशाहत कायम थी। उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह हिंदी फिल्म जगत के सबसे कामयाब अभिनेताओं में से एक थे। एक तरफ, फिल्मों में दिखाए गए उनके अभिनय कौशल ने लाखों दिल जीते और दूसरी तरफ, उनका अच्छा लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी था…पर ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार मुसीबत में नहीं पड़ते…जी हां वो भी मुसीबत में पड़ते हैं….राजेश खन्ना कई बार विवादों में घिरे गए….एक समय था जब अभिनेता के बारे में गपशप के कॉलम खूब भरे जाते थे। लेकिन जो सबसे बड़ा आरोप उनपर लगा उसी की बात हम आज करेंगे….यह साल 1986 की बात है जब 15 साल की कमसिन अभिनेत्री सबीहा ने इस सुपरस्टार पर संगीम इल्जाम लगाया था…जिसके साथ उन्होंने 1986 की फिल्म अनोखा रिश्ता में काम किया था।
सभी 163 एपिसोड
एक समय था जब बॉलीवुड में इकलौते सुपरस्टार राजेश खन्ना की बादशाहत कायम थी। उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह हिंदी फिल्म जगत के सबसे कामयाब अभिनेताओं में से एक थे। एक तरफ, फिल्मों में दिखाए गए उनके अभिनय कौशल ने लाखों दिल जीते और दूसरी तरफ, उनका अच्छा लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी था…पर ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार मुसीबत में नहीं पड़ते…जी हां वो भी मुसीबत में पड़ते हैं….राजेश खन्ना कई बार विवादों में घिरे गए….एक समय था जब अभिनेता के बारे में गपशप के कॉलम खूब भरे जाते थे। लेकिन जो सबसे बड़ा आरोप उनपर लगा उसी की बात हम आज करेंगे….यह साल 1986 की बात है जब 15 साल की कमसिन अभिनेत्री सबीहा ने इस सुपरस्टार पर संगीम इल्जाम लगाया था…जिसके साथ उन्होंने 1986 की फिल्म अनोखा रिश्ता में काम किया था।
टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रबर्ती कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। तीन साल बाद अनुष्का शर्मा करने जा रही हैं फिल्मों में वापसी और टीवी एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस संजीदा शेख का हुआ तालाक सुनिए मनोरंजन जगत की हर बड़ी खबर।
दोस्तों बॉलीवुड में पर्दे के पीछे के कई किस्से ऐसे होते हैं जो दर्शकों को फिल्म जितने ही दिलचस्प लगते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी का जब एक फिल्म को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। हेमा और मिथुन दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। आज दोनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही सितारे बीजेपी से जुड़े हैं। हालांकि एक फिल्म के दौरान दोनों सितारों के बीच खूब बहस हो गई थी।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए सिनेमाघरों के बाद किस ओटीटी पर दिखेगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज। एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर क्यों दी लोगों को ठगों से सावधान रहने की सलाह और वेलनटाइन डे से पहले किस फिल्म में नजर आनेवाली हैं दीपिका पादुकोण।
दोस्तों बॉलीवुड की गलियों में इतनी कहानियां बसी हैं कि हर एक किस्से को याद करने लगें तो एक अलग ही मसाला फिल्म बन जाएगी। आज के वक्त में हुई बातें तो बिना देरी के सोशल मीडिया पर फैल जाती हैं और कुछ समय तक चर्चा में रहती हैं। हालांकि सिनेमा के इतने सालों में ऐसे बहुत से किस्से भी हुए हैं जो काफी चर्चा में आए थे लेकिन आज के बहुत से लोग शायद उन बातों को जानते भी नहीं होंगे। ऐसा ही एक किस्सा अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ हुआ था जिसकी चर्चा ब्रिटेन तक हुई थी।
मनोरंजन दिनभर में जानिए फरहान अख्तर किससे करने जा रहे हैं दूसरी शादी। कपिल शर्मा शो के किस मेंबर को हुआ कोरोना और कोविड-19 के कारण टली अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म की रिलीज डेट?
दोस्तों सुन सिनेमा में मैं आपको फिल्मों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाता हूं और साथ ही फिल्मी हस्तियों के किस्से भी बताता हूं…आज बात होगी अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बारे में…बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया, लेकिन उनसे जुड़े कुछ किस्से अक्सर याद आ जाते हैं। शशि कपूर खानदान के बेटे थे जिनपर अपने अपने परिवार के नाम को रौशन करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया था। शशि कपूर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए कोरोना की चपेट में आए एक्टर जॉन अब्राहम और प्रोड्यूसर एकता कपूर। जर्सी के बाद अब टलने वाली है कौन सी फिल्म और दुनिभार में कितनी हुई स्पाइडर मैन-नो वे होम की कमाई।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए कब और कहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी मार्वल की ‘इटरनल्स। इंदौर के शख्स ने एक्टर विक्की कौशल के खिलाफ क्यों दर्ज कराई शिकायत और पत्नी के साथ कितने किलोमीटर की दौड़ लगाकर मिलिंद सोमन ने मनाया नए साल का जश्न।
हिंदी फिल्मों में वैसे तो हजारों किरदार पर्दे पर उतरे लेकिन कुछ किरदार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए…ये किरदार आज भी दर्शकों की जुबान में जमे हुए हैं…इन्हीं किरदारों में से एक है फिल्म शोले के गब्बर का किरदार….अभिनेता अमजद खान ने बेहद शानदार तरीके से इस किरदार को निभाया था। आज भी वो सिनेमा जगत में ‘गब्बर’ के नाम से ही मशहूर हैं। इस किरदार के जरिए उन्होंने फिल्मी पर्दे के विलेन को जो नया रूप दिया, वो आज विरले ही देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि अमजद इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे
© 2021-22 Amar Ujala Limited