न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 27 Feb 2022 09:48 PM IST
सार
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज चौथा दिन है। कीव पर कब्जे के लिए रूस ने हमले और भी ज्यादा तेज कर दिए हैं। रूसी हमलों में अब तक सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच पीएम मोदी यूक्रेन संकट को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
#WATCH | PM Narendra Modi chairs a high-level meeting on the Ukraine issue. pic.twitter.com/eJELxgnqmO
— ANI (@ANI) February 27, 2022
इससे पहले गुरुवार को भी प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई थी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य कई मंत्री शामिल हुए थे।
इस बैठक के बाद पीएम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। इस दौरान पीएम ने अपने लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराते हुए कहा कि रूस और नाटो के बीच मतभेद को केवल ईमानदार बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है।
वहीं, शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी। जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में समर्थन देने का अनुरोध किया था और देश में हालात की जानकारी साझा भी की थी।