एजेंसी, न्यूयॉर्क।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 24 Nov 2021 01:28 AM IST
सार
भारत की तरफ से सचिव संजय भट्टाचार्य ने कहा कि हमने हमेशा से संयुक्त राष्ट्र के सकारात्मक कार्यों के लिए अपना पूर्ण संकल्प दोहराया है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
– फोटो : UNSC
ख़बर सुनें
विस्तार
संजय भट्टाचार्य ने कहा, मेक्सिकन प्रेसीडेंसी द्वारा आयोजित ‘शांति और सुरक्षा पर हथियारों के मोड़ और तस्करी के प्रभाव’ विषय पर यूएनएससी ओपन डिबेट में भाग लिया। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत छोटे हथियारों में अवैध व्यापार के संबंध में अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उनका यह ट्वीट जुलाई 2010 में महासभा द्वारा अपनाई गई व्यक्तियों में तस्करी से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र वैश्विक कार्य योजना को लागू करने में प्रगति समीक्षा के लिए दो दिनी उच्च स्तरीय बैठक में बोलने के बाद सामने आया है।
इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, महामारी ने गरीबी, बेरोजगारी और लिंग आधारित हिंसा, जैसे- मानव तस्करी को बढ़ावा देने वाले कारकों को बढ़ा दिया है।
शांति रक्षा सम्मेलन में भारत से अहम योगदान की आशा
दक्षिण कोरिया में 7 व 8 दिसंबर को होने वाले शांति रक्षा सम्मेलन से पहले संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत जैसे देशों से महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद जताई है।
यूएन में संचालन मदद के लिए अवर महासचिव अतुल खरे ने आशा जताई है कि भारत, विमानन संपत्ति और पुलिस इकाईयों के गठन जैसे क्षेत्र में ठोस योगदान देने की घोषणा के साथ अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में इकाईयों की तैनाती कर हमारी पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने का बीड़ा उठाएगा।
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा के लिए महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए दस्य देशों की ओर से ठोस प्रतिज्ञाएं होंगी।