एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 05 Feb 2022 07:08 AM IST
सार
पाक के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि यह सच नहीं है और यह समझौता किसी भी पक्ष की ताकत को नहीं दर्शाता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ 2021 के युद्धविराम को पाकिस्तान की कमजोरी न समझा जाए। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएन नरवणे ने कहा था कि युद्धविराम भारत के ताकतवर होने के कारण जारी है। जनरल नरवणे ने कहा था, भारत की ताकत बढ़ने से शांति बढ़ती है, जबकि कई देश ताकत मिलने पर अशांति फैलाते हैं। पाक के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि यह सच नहीं है और यह समझौता किसी भी पक्ष की ताकत को नहीं दर्शाता है।
हत्यारे बाहर, हिंदू सड़कों पर उतरे
हिंदू व्यापारी के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित हिंदुओं ने सिंध में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया व्यापारी सतन दास की 31 जनवरी को हत्या कर दी गई थी, हमले में उनका बेटा मायल हो गया था।