न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 20 Apr 2022 08:27 AM IST
सार
इसके बाद एक समान कोविड रोधी टीकों या विषम कोविड रोधी टीकों को मिलाकर तैयार की जाने वाली मिश्रित बूस्टर खुराक को इजाजत देने पर विचार होगा।
केरल के वेल्लूर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) ने कोविड की रोकथाम के लिए मिक्स बूस्टर डोजर का परीक्षण पूरा कर लिया है। वह जल्दी ही अपनी अध्ययन रिपोर्ट केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को सौंप देगा। इसके बाद दवा नियामक मिक्स बूस्टर डोज देने की इजाजत दे सकता है। इससे टीकों के असर में इजाफा हो सकता है।
इसके बाद एक समान कोविड रोधी टीकों (homologous) या विषम कोविड रोधी टीकों (heterologous) को मिलाकर तैयार की जाने वाली मिश्रित बूस्टर खुराक को इजाजत देने पर विचार होगा। वेल्लूर के इस कॉलेज को पिछले साल राष्ट्रीय दवा नियामक ने मिक्स बूस्टर डोज के परीक्षण की इजाजत दी थी। सीएमसी वेल्लूर ने अपना अध्ययन पूरा कर लिया है। वह अब अध्ययन के डाटा तैयार कर रहा है। इसके दो सप्ताह में सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन अध्ययन रिपोर्ट की समीक्षा करेगा।
वरिष्ठ वैक्सीन विशेषज्ञ गगनदीप कांग के नेतृत्व में सीएमसी ने यह अध्ययन किया। उनका कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी ने नमूनों का परीक्षण करने के लिए गत सप्ताह अनुमति दी थी। डॉ. कांग स्वयं इस कॉलेज की फैकल्टी हैं। सीएमसी की अध्ययन रिपोर्ट की समीक्षा के बाद केंद्र सरकार मिक्स बूस्टर खुराक को इजाजत देने पर अंतिम फैसला लेगी।
विस्तार
केरल के वेल्लूर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) ने कोविड की रोकथाम के लिए मिक्स बूस्टर डोजर का परीक्षण पूरा कर लिया है। वह जल्दी ही अपनी अध्ययन रिपोर्ट केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को सौंप देगा। इसके बाद दवा नियामक मिक्स बूस्टर डोज देने की इजाजत दे सकता है। इससे टीकों के असर में इजाफा हो सकता है।
इसके बाद एक समान कोविड रोधी टीकों (homologous) या विषम कोविड रोधी टीकों (heterologous) को मिलाकर तैयार की जाने वाली मिश्रित बूस्टर खुराक को इजाजत देने पर विचार होगा। वेल्लूर के इस कॉलेज को पिछले साल राष्ट्रीय दवा नियामक ने मिक्स बूस्टर डोज के परीक्षण की इजाजत दी थी। सीएमसी वेल्लूर ने अपना अध्ययन पूरा कर लिया है। वह अब अध्ययन के डाटा तैयार कर रहा है। इसके दो सप्ताह में सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन अध्ययन रिपोर्ट की समीक्षा करेगा।
वरिष्ठ वैक्सीन विशेषज्ञ गगनदीप कांग के नेतृत्व में सीएमसी ने यह अध्ययन किया। उनका कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी ने नमूनों का परीक्षण करने के लिए गत सप्ताह अनुमति दी थी। डॉ. कांग स्वयं इस कॉलेज की फैकल्टी हैं। सीएमसी की अध्ययन रिपोर्ट की समीक्षा के बाद केंद्र सरकार मिक्स बूस्टर खुराक को इजाजत देने पर अंतिम फैसला लेगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...