Desh

महाराष्ट्र: 22 दिन बाद संजय राउत ने राहुल के पत्र को किया साझा, कहा- मुझे यकीन है ये वक्त भी गुजर जाएगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 09 Mar 2022 11:33 AM IST

सार

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को राहुल गांधी का एक पत्र साझा किया जिसमें उन्होंने राउत और उनके परिवार के खिलाफ ईडी के मामलों के बीच कांग्रेस का समर्थन देने का वादा किया था।

ख़बर सुनें

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को राहुल गांधी का एक पत्र साझा किया, जिसमें इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन का वादा किया गया है। 15 फरवरी के पत्र में, गांधी ने राउत और उनके सहयोगियों को परेशान करने और डराने के लिए कई केंद्रीय एजेंसियों की निंदा की। वहीं राउत ने भी केंद्र पर सीबीआई, ईडी, एनसीबी आदि से सांसदों और विधायकों को धमकाकर एमवीए सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

विस्तार से पढ़ें क्या कहा राहुल ने
राहुल गांधी ने पत्र में लिखते हुए कहा है कि संजय राउत उम्मीद है कि आपको मेरा पत्र मिल गया होगा। राहुल ने लिखा कि मेरा यह पत्र आपके द्वारा आठ फरवरी को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखी चिट्ठी के समर्थन में है। आपको और आपके परिवार को जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी टारगेट कर रही है मैं उसकी निंदा करता हूं। आपने पत्र में जिस तरह से जांच एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न और धमकी के उदाहरण दिए हैं वह मोदी सरकार की पोल खोल रही है। राहुल ने लिखा कि लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।  ये सरकार विपक्ष को चुप कराना चाहती है। मैं आपको भरोसा देता हूं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़ी है।

मुझे यकीन है ये भी गुजर जाएगा: संजय राउत 
वहीं सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी की ओर से लिखे गए पत्र की फोटो साझा कर ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि शुक्रिया राहुल गांधी! लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा के हमारे प्रयास में, हमें एक साथ लड़ना होगा। ये न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि खतरनाक भी है कि केंद्रीय एजेंसियां एक पार्टी के गुलामों की तरह व्यवहार कर रही हैं। पर मुझे यकीन है ये वक्त भी गुजर जाएगा। 

महाराष्ट्र सरकार कभी किसी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज नहीं करती:राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कभी किसी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज नहीं करती, लेकिन एनसीबी, सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियां भाजपा द्वारा प्रशिक्षित होती हैं और झूठे मामले गढ़ती हैं। फडणवीस को धैर्य रखना चाहिए, उनकी सनसनीखेज टिप्पणी राज्य पुलिस की छवि खराब कर रही है। 

 

 

विस्तार

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को राहुल गांधी का एक पत्र साझा किया, जिसमें इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन का वादा किया गया है। 15 फरवरी के पत्र में, गांधी ने राउत और उनके सहयोगियों को परेशान करने और डराने के लिए कई केंद्रीय एजेंसियों की निंदा की। वहीं राउत ने भी केंद्र पर सीबीआई, ईडी, एनसीबी आदि से सांसदों और विधायकों को धमकाकर एमवीए सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

विस्तार से पढ़ें क्या कहा राहुल ने

राहुल गांधी ने पत्र में लिखते हुए कहा है कि संजय राउत उम्मीद है कि आपको मेरा पत्र मिल गया होगा। राहुल ने लिखा कि मेरा यह पत्र आपके द्वारा आठ फरवरी को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखी चिट्ठी के समर्थन में है। आपको और आपके परिवार को जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी टारगेट कर रही है मैं उसकी निंदा करता हूं। आपने पत्र में जिस तरह से जांच एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न और धमकी के उदाहरण दिए हैं वह मोदी सरकार की पोल खोल रही है। राहुल ने लिखा कि लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।  ये सरकार विपक्ष को चुप कराना चाहती है। मैं आपको भरोसा देता हूं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़ी है।

मुझे यकीन है ये भी गुजर जाएगा: संजय राउत 

वहीं सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी की ओर से लिखे गए पत्र की फोटो साझा कर ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि शुक्रिया राहुल गांधी! लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा के हमारे प्रयास में, हमें एक साथ लड़ना होगा। ये न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि खतरनाक भी है कि केंद्रीय एजेंसियां एक पार्टी के गुलामों की तरह व्यवहार कर रही हैं। पर मुझे यकीन है ये वक्त भी गुजर जाएगा। 

महाराष्ट्र सरकार कभी किसी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज नहीं करती:राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कभी किसी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज नहीं करती, लेकिन एनसीबी, सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियां भाजपा द्वारा प्रशिक्षित होती हैं और झूठे मामले गढ़ती हैं। फडणवीस को धैर्य रखना चाहिए, उनकी सनसनीखेज टिप्पणी राज्य पुलिस की छवि खराब कर रही है। 

 

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: