न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 28 Dec 2021 09:55 PM IST
सार
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने फरवरी से खाली विधानसभा अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने का निर्णय लिया था। यह संवैधानिक पद वर्ष 2019 के अंत से नाना पटोले के पास था, जिन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के लिए फरवरी में इसे छोड़ दिया था।
महाराष्ट्र विधानसभा (file photo)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
फरवरी से खाली है पद
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने फरवरी से खाली विधानसभा अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने का निर्णय लिया था। यह संवैधानिक पद वर्ष 2019 के अंत से नाना पटोले के पास था, जिन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के लिए फरवरी में इसे छोड़ दिया था।
शरद पवार से सीएम उद्धव ने की बात
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से फोन पर बात की। पवार ने इसके बाद महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी और एमवीए नेताओं से विधान भवन में चर्चा की। इससे पहले, रविवार को एमवीए नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के पत्र के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला था।