Desh

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के ‘19 बंगले’ पर छिड़ा घमासान, राउत का दावा- कोई बंगला नहीं

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 17 Feb 2022 06:44 AM IST

सार

अलीबाग के कोरलई ग्रामसभा के सरपंच प्रशांत मिसाल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि कोरलई गांव में रश्मि ठाकरे तथा पूर्व मंत्री रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को कोई बंगला नहीं है।

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में गठबंधन खत्म होने के बाद भाजपा-शिवसेना के बीच रिश्ते अब सबसे खराब दौर में पहुंच गए हैं। दोनो ही पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार को लेकर एक दूसरे की पोल खोलने में जुटे हैं। ताजा मामला शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के नाम पर अलीबाग में 19 बंगले और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के संबंधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का है जिसको लेकर घमासान छिड़ गया है।

 शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने किरीट सोमैया को चुनौती दी है कि वे दिखाएं, अलीबाग में रश्मि ठाकरे के 19 बंगले कहां हैं। अगर, बंगले नहीं दिखाए तो हम उन्हें चप्पलों से मारेंगे। इसके साथ ही, राउत ने सोमैया के पीएमसी बैंक के घोटालेबाज राकेश बाधवान का पार्टनर बताते हुए जेल भेजने की धमकी दी।

दूसरे दिन, किरीट सोमैया ने पलटवार करते हुए कहा, संजय राउत ने कोरलाई गांव में ‘19 बंगले’ के पुराने विवाद का हवाला इसलिए दिया क्योंकि राउत के मन में उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों के प्रति दुर्भावना है। राउत के विरुद्ध कुछ आरोप लगे थे तब ठाकरे और उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया था।

पूर्व सांसद सोमैया ने नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने 19 बंगला विवाद के संबंध में रायगढ़ जिले की कोरलाई ग्राम पंचायत से लिखित में माफी मांगी थी। मैंने 19 बंगले का मुद्दा जनवरी 2021 में उठाया था लेकिन पिछले कुछ महीने में इस पर चर्चा भी नहीं हुई। राउत ने मुंबई, पुणे में कोविड देखभाल केंद्रों के आवंटन में घोटाले का जिक्र न कर जानबूझकर 19 बंगले का मुद्दा उठाया।

अलीबाग में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कोई बंगला नहीं, किरीट का आरोप झूठा
दूसरी ओर, अलीबाग के कोरलई ग्रामसभा के सरपंच प्रशांत मिसाल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि कोरलई गांव में रश्मि ठाकरे तथा पूर्व मंत्री रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को कोई बंगला नहीं है। किरीट सोमैया का आरोप झूठा है। प्रशांत मिसाल ने कहा, 2009 में अन्वय नाईक ने कोरलई गांव में 18 घर खरीदा था। अन्वय नाईक इन बंगलों को मिलाकर रिसोर्ट बनाना चाहते थे। लेकिन सीआरजेड की मंजूरी नहीं मिली।

इसके बाद 2014 में ही रश्मि उद्धव ठाकरे व मनीषा रवींद्र वायकर ने इन 18 घरों की जमीन को खरीद लिया था और 2019 में यह जमीन अपने नाम पर करवाई थी। इसके बाद उन 18 घरों का टैक्स भरने के लिए रश्मि उद्धव ठाकरे व मनीषा रवीेंद्र वायकर को ओरलई ग्राम सभा की ओर से पत्र लिखा गया था। चूंकि वहां कोई घर नहीं है इसलिए घरों का टैक्स खत्म कर दिया गया है।

विस्तार

महाराष्ट्र में गठबंधन खत्म होने के बाद भाजपा-शिवसेना के बीच रिश्ते अब सबसे खराब दौर में पहुंच गए हैं। दोनो ही पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार को लेकर एक दूसरे की पोल खोलने में जुटे हैं। ताजा मामला शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के नाम पर अलीबाग में 19 बंगले और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के संबंधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का है जिसको लेकर घमासान छिड़ गया है।

 शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने किरीट सोमैया को चुनौती दी है कि वे दिखाएं, अलीबाग में रश्मि ठाकरे के 19 बंगले कहां हैं। अगर, बंगले नहीं दिखाए तो हम उन्हें चप्पलों से मारेंगे। इसके साथ ही, राउत ने सोमैया के पीएमसी बैंक के घोटालेबाज राकेश बाधवान का पार्टनर बताते हुए जेल भेजने की धमकी दी।

दूसरे दिन, किरीट सोमैया ने पलटवार करते हुए कहा, संजय राउत ने कोरलाई गांव में ‘19 बंगले’ के पुराने विवाद का हवाला इसलिए दिया क्योंकि राउत के मन में उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों के प्रति दुर्भावना है। राउत के विरुद्ध कुछ आरोप लगे थे तब ठाकरे और उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया था।

पूर्व सांसद सोमैया ने नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने 19 बंगला विवाद के संबंध में रायगढ़ जिले की कोरलाई ग्राम पंचायत से लिखित में माफी मांगी थी। मैंने 19 बंगले का मुद्दा जनवरी 2021 में उठाया था लेकिन पिछले कुछ महीने में इस पर चर्चा भी नहीं हुई। राउत ने मुंबई, पुणे में कोविड देखभाल केंद्रों के आवंटन में घोटाले का जिक्र न कर जानबूझकर 19 बंगले का मुद्दा उठाया।

अलीबाग में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कोई बंगला नहीं, किरीट का आरोप झूठा

दूसरी ओर, अलीबाग के कोरलई ग्रामसभा के सरपंच प्रशांत मिसाल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि कोरलई गांव में रश्मि ठाकरे तथा पूर्व मंत्री रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को कोई बंगला नहीं है। किरीट सोमैया का आरोप झूठा है। प्रशांत मिसाल ने कहा, 2009 में अन्वय नाईक ने कोरलई गांव में 18 घर खरीदा था। अन्वय नाईक इन बंगलों को मिलाकर रिसोर्ट बनाना चाहते थे। लेकिन सीआरजेड की मंजूरी नहीं मिली।

इसके बाद 2014 में ही रश्मि उद्धव ठाकरे व मनीषा रवींद्र वायकर ने इन 18 घरों की जमीन को खरीद लिया था और 2019 में यह जमीन अपने नाम पर करवाई थी। इसके बाद उन 18 घरों का टैक्स भरने के लिए रश्मि उद्धव ठाकरे व मनीषा रवीेंद्र वायकर को ओरलई ग्राम सभा की ओर से पत्र लिखा गया था। चूंकि वहां कोई घर नहीं है इसलिए घरों का टैक्स खत्म कर दिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: