सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और इंडिया डाटा पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चुनावी राज्यों में सबसे अधिक सक्रिय मरीज यूपी में हैं। गोवा में दैनिक संक्रमण मामले और मौतें बाकी अन्य चुनावी राज्याें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर की तुलना में सबसे अधिक हैं।
कोरोना महामारी के बीच पांच राज्यों में चुनाव (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : iStock
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच कोरोना महामारी को लेकर इन राज्यों में वर्तमान हालात सामान्य नहीं हैं। कोरोना उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं, गोवा में संक्रमण दर 14 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है। हालांकि, इसका कारण यहां 10 लाख की आबादी पर सबसे ज्यादा लोगों की जांच बताई जा रही है। गोवा में दैनिक संक्रमण मामले और मौतें बाकी अन्य चुनावी राज्याें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर की तुलना में सबसे अधिक हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और इंडिया डाटा पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चुनावी राज्यों में सबसे अधिक सक्रिय मरीज यूपी में हैं। यहां 12,327 संक्रमित उपचाराधीन हैं। इनमें से 4,103 पिछले एक दिन में सामने आए हैं। वहीं, एक मौत भी हुई है। 10 लाख की आबादी पर कोरोना जांच एक हजार से भी कम होने की वजह से यहां संक्रमण दर भी 0.6 फीसदी है।
उत्तराखंड-मणिपुर में संक्रमण दर दो के नीचे
- उत्तराखंड और मणिपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या क्रमशः 2,022 और 346 है। यहां संक्रमण दर क्रमशः 1.7 और 1.8 फीसदी है।
- उत्तराखंड में प्रतिदिन 1,478 जांच हो रही है। जबकि, मणिपुर में 653 लोगों की जांच हो रही है।
पंजाब में यूपी से भी कम जांच
पंजाब में 9,425 सक्रिय मरीज हैं। छह जनवरी को यहां 2,738 मामले बढ़े हैं। एक मौत भी हुई। रोजाना 802 लोगों की कोरोना जांच हो रही है। यह यूपी से भी कम है। हालांकि, यहां कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर यूपी, मणिपुर और उत्तराखंड से कहीं अधिक 4.9 फीसदी है।
यूपी में 44.31 फीसदी रफ्तार से बढ़ रहा संक्रमण
- पूरे देश में तीसरा सबसे गंभीर राज्य
- यूपी में बीते दो सप्ताह के दौरान संक्रमण के मामले 44.31 फीसदी की रफ्तार से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में यूपी तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर प. बंगाल 63.44% के साथ है। पंजाब में 42.34, उत्तराखंड में 28.81, मणिपुर में 7.65 और गोवा में 27.29% बढ़ोतरी दर दर्ज की गई है।
यूपी, पंजाब में एक-तिहाई आबादी का टीकाकरण
यूपी और पंजाब में एक-तिहाई आबादी कोरोना टीके की दोनों खुराकें लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है। पूरे देश में 67 फीसदी आबादी टीकाकरण पूरा कर चुकी है। रोजाना औसतन 78 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
कहां कितने मतदाताओं का टीकाकरण
- यूपी : 89.35 फीसदी को पहली खुराक, 52 फीसदी से अधिक को दोनों खुराक
- पंजाब : 81.9 फीसदी को पहली और 45.6 फीसदी को दूसरी खुराक लगी
- उत्तराखंड : 99.67 फीसदी को पहली व 82.39 फीसदी को दोनों
- गोवा : 95.8 फीसदी से अधिक लोगों को लग चुकीं दोनों खुराकें
- मणिपुर : 59.6 फीसदी को पहली व 44.8 फीसदी को दूसरी खुराक
आंकड़े सात जनवरी 2022 तक के हैं। पांच राज्यों के 15 करोड़ से अधिक लोगों को पहल व 9 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकीं टीके की दोनों खुराकें।
तकनीक का सहारा…
निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो, साइकल रैलियों और भीड़ जुटाने वाले अन्य चुनाव कार्यक्रमों पर कोरोना महामारी के चलते रोक लगा दी है। ऐसे में मतदाताओं तक जल्दी पहुंच के लिए दलों को सोशल मीडिया, मैसेंजर एप और अन्य तकनीकों का सहारा लेना पड़ेगा।
विस्तार
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच कोरोना महामारी को लेकर इन राज्यों में वर्तमान हालात सामान्य नहीं हैं। कोरोना उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं, गोवा में संक्रमण दर 14 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है। हालांकि, इसका कारण यहां 10 लाख की आबादी पर सबसे ज्यादा लोगों की जांच बताई जा रही है। गोवा में दैनिक संक्रमण मामले और मौतें बाकी अन्य चुनावी राज्याें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर की तुलना में सबसे अधिक हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और इंडिया डाटा पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चुनावी राज्यों में सबसे अधिक सक्रिय मरीज यूपी में हैं। यहां 12,327 संक्रमित उपचाराधीन हैं। इनमें से 4,103 पिछले एक दिन में सामने आए हैं। वहीं, एक मौत भी हुई है। 10 लाख की आबादी पर कोरोना जांच एक हजार से भी कम होने की वजह से यहां संक्रमण दर भी 0.6 फीसदी है।
उत्तराखंड-मणिपुर में संक्रमण दर दो के नीचे
- उत्तराखंड और मणिपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या क्रमशः 2,022 और 346 है। यहां संक्रमण दर क्रमशः 1.7 और 1.8 फीसदी है।
- उत्तराखंड में प्रतिदिन 1,478 जांच हो रही है। जबकि, मणिपुर में 653 लोगों की जांच हो रही है।
पंजाब में यूपी से भी कम जांच
पंजाब में 9,425 सक्रिय मरीज हैं। छह जनवरी को यहां 2,738 मामले बढ़े हैं। एक मौत भी हुई। रोजाना 802 लोगों की कोरोना जांच हो रही है। यह यूपी से भी कम है। हालांकि, यहां कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर यूपी, मणिपुर और उत्तराखंड से कहीं अधिक 4.9 फीसदी है।
यूपी में 44.31 फीसदी रफ्तार से बढ़ रहा संक्रमण
- पूरे देश में तीसरा सबसे गंभीर राज्य
- यूपी में बीते दो सप्ताह के दौरान संक्रमण के मामले 44.31 फीसदी की रफ्तार से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में यूपी तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर प. बंगाल 63.44% के साथ है। पंजाब में 42.34, उत्तराखंड में 28.81, मणिपुर में 7.65 और गोवा में 27.29% बढ़ोतरी दर दर्ज की गई है।
यूपी, पंजाब में एक-तिहाई आबादी का टीकाकरण
यूपी और पंजाब में एक-तिहाई आबादी कोरोना टीके की दोनों खुराकें लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है। पूरे देश में 67 फीसदी आबादी टीकाकरण पूरा कर चुकी है। रोजाना औसतन 78 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
कहां कितने मतदाताओं का टीकाकरण
- यूपी : 89.35 फीसदी को पहली खुराक, 52 फीसदी से अधिक को दोनों खुराक
- पंजाब : 81.9 फीसदी को पहली और 45.6 फीसदी को दूसरी खुराक लगी
- उत्तराखंड : 99.67 फीसदी को पहली व 82.39 फीसदी को दोनों
- गोवा : 95.8 फीसदी से अधिक लोगों को लग चुकीं दोनों खुराकें
- मणिपुर : 59.6 फीसदी को पहली व 44.8 फीसदी को दूसरी खुराक
आंकड़े सात जनवरी 2022 तक के हैं। पांच राज्यों के 15 करोड़ से अधिक लोगों को पहल व 9 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकीं टीके की दोनों खुराकें।
तकनीक का सहारा…
निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो, साइकल रैलियों और भीड़ जुटाने वाले अन्य चुनाव कार्यक्रमों पर कोरोना महामारी के चलते रोक लगा दी है। ऐसे में मतदाताओं तक जल्दी पहुंच के लिए दलों को सोशल मीडिया, मैसेंजर एप और अन्य तकनीकों का सहारा लेना पड़ेगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Assembly election 2022, corona active cases in up, corona cases in goa, corona cases in manipur, corona cases in punjab, corona cases in up, corona cases in uttarakhand, corona pandemic, Corona pandemic also challenge like election, coronavirus, covid 19, Election, election 2022, election amid corona, five state election 2022, India News in Hindi, Latest India News Updates, कोरोना के बीच चुनाव, कोरोना महामारी