न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 21 Mar 2022 12:06 PM IST
सार
केंद्रीय जांच एजेंसी अभिषेक बनर्जी से पहले भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को उनसे नए सिरे से पूछताछ की जाएगी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। राज्य में ईस्टर्न कोलफील्ड से जुड़े कोयला तस्करी मामले में बीते दिनों ईडी ने बनर्जी व उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए तलब किया था।
केंद्रीय जांच एजेंसी अभिषेक बनर्जी से पहले भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को उनसे नए सिरे से पूछताछ की जाएगी। बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव होने के साथ ही ममता बनर्जी के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाते हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ
बनर्जी के खिलाफ इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। 34 वर्षीय बनर्जी को सोमवार सुबह करीब 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में प्रवेश करते देखा गया। जांच अधिकारियों के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत बनर्जी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। उनके समक्ष कुछ सबूत भी रखे जाएंगे और उनसे उसके आधार पर सवाल किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि बनर्जी की भूमिका और अन्य आरोपियों के साथ संबंधों की जांच की जा रही है। डायमंड हार्बर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य बनर्जी से इस मामले में पिछले साल सितंबर में भी पूछताछ की गई थी।
रुजिरा से कल हो सकती है पूछताछ
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा भी उनके साथ दिल्ली आई हैं, मंगलवार को भी इसी मामले में एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ की उम्मीद है। इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक हितों के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। क्योंकि वह 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगे झटके को स्वीकार नहीं कर पा रही है।
हाईकोर्ट ने खारिज की बनर्जी की याचिका
बनर्जी दंपती के खिलाफ ईडी का समन तब आया जब 11 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ईडी के नोटिस को चुनौती दी गई थी। इसमें उन्हें कोलकाता की बजाय राष्ट्रीय राजधानी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया था।
सीबीआई ने नवंबर 2020 में मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी आधार पर ईडी ने मामला दायर किया है। सीबीआई एफआईआर में आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोयला खदान संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को मुख्य आरोपी है।
विस्तार
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। राज्य में ईस्टर्न कोलफील्ड से जुड़े कोयला तस्करी मामले में बीते दिनों ईडी ने बनर्जी व उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए तलब किया था।
केंद्रीय जांच एजेंसी अभिषेक बनर्जी से पहले भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को उनसे नए सिरे से पूछताछ की जाएगी। बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव होने के साथ ही ममता बनर्जी के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाते हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ
बनर्जी के खिलाफ इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। 34 वर्षीय बनर्जी को सोमवार सुबह करीब 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में प्रवेश करते देखा गया। जांच अधिकारियों के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत बनर्जी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। उनके समक्ष कुछ सबूत भी रखे जाएंगे और उनसे उसके आधार पर सवाल किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि बनर्जी की भूमिका और अन्य आरोपियों के साथ संबंधों की जांच की जा रही है। डायमंड हार्बर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य बनर्जी से इस मामले में पिछले साल सितंबर में भी पूछताछ की गई थी।
रुजिरा से कल हो सकती है पूछताछ
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा भी उनके साथ दिल्ली आई हैं, मंगलवार को भी इसी मामले में एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ की उम्मीद है। इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक हितों के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। क्योंकि वह 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगे झटके को स्वीकार नहीं कर पा रही है।
हाईकोर्ट ने खारिज की बनर्जी की याचिका
बनर्जी दंपती के खिलाफ ईडी का समन तब आया जब 11 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ईडी के नोटिस को चुनौती दी गई थी। इसमें उन्हें कोलकाता की बजाय राष्ट्रीय राजधानी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया था।
सीबीआई ने नवंबर 2020 में मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी आधार पर ईडी ने मामला दायर किया है। सीबीआई एफआईआर में आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोयला खदान संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को मुख्य आरोपी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
abhishek banerjee ed case, anup majhi alias lala, Coal scam, coal smuggling in west bengal, eastern coalfields limited, Ed office delhi, India News in Hindi, Latest India News Updates, mamata banerjee, rujira banerjee, tmc mp abhishek banerjee ed questioning, tmc vs ed, west bengal news today