भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से रानी चटर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। भोजपुरी के हर बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी रानी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। यही वजह है कि उनका नाम टॉप पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। अधिकतर लोगों को यही लगता है कि भोजपुरी एक्ट्रर्स कम कमाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भोजपुरी एक्टर्स, कमाई और लाइफस्टाइल को मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को भी मात देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी एक्टर्स का दबदबा बरकरार है। यही वजह है कि रानी को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जाता हैं। रानी ने हाल में ही सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए एक तस्वीर को साझा किया। जिसे देखकर फैंस के मुंह खुले के खुले रह गए।
रानी ने जो मर्सिडीज खरीदी है उसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है। इस लग्जरी कार में ढेरों सुविधाएं हैं।
रानी चटर्जी हर फिल्म के लिए 12 लाख रुपए तक फीस लेती हैं। फिल्मों इसके अलावा रानी हर महीने 2 से 15 लाख रुपए की अलग कमाई करती हैं।
रानी चटर्जी का असली नाम शबीहा शेख है। 16 साल की उम्र से वह भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं। अब तक रानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रानी ने हाल ही में ही अपनी अपकमिंग फिल्म भाभी मां की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा वह मेरा पति मेरा देवता है फिल्म में भी नजर आएंगी।
