Astrology

भूलकर भी न करें इस नक्षत्र में बच्चों का नामकरण, ध्यान रखें ये बातें

भूलकर भी न करें इस नक्षत्र में बच्चों का नामकरण, ध्यान रखें ये बातें

ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 21 Dec 2021 12:09 PM IST

सार

राशि के अनुसार निर्धारित किया नाम का पहला अक्षर बच्चे के अंदर के गुणों को प्रभावित करता है। हिंदू धर्म में बच्चों के नामकरण के संबंध में कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं नामकरण पर किन बातों का ध्यान देना चाहिए- 

भूलकर भी न करें इस नक्षत्र में बच्चों का नामकरण, ध्यान रखें ये बातें (prateekatmak tasveer)
– फोटो : pixa

ख़बर सुनें

सनातन धर्म में सोलह संस्कार बताए गए हैं। इनमें से नामकरण संस्कार को बेहद महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। नाम का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। एक नाम ही है जिसके जरिए आपके आसपास के लोग या पूरी दुनिया आपको जानती है। ज्योतिष शस्त्र के अनुसार बच्चे का नाम राशि के अनुसार रखा जाता है। धर्म शास्त्रों के आधार पर बच्चे का नामकरण करने से उसका प्रभाव बच्चे के जीवन, व्यवहार, स्वभाव और भाग्य पर पड़ता है। राशि के अनुसार निर्धारित किया नाम का पहला अक्षर बच्चे के अंदर के गुणों को प्रभावित करता है। हिंदू धर्म में बच्चों के नामकरण के संबंध में कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं नामकरण पर किन बातों का ध्यान देना चाहिए- 

इन तिथियों में न करें नामकरण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चे के नाम रखते समय दिन यानि तिथि का भी विशेष महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार किसी बच्चे के जन्म के 11वें ,12वें और 16वें दिन में नामकरण संस्कार किया जाता है। लेकिन भूलकर भी पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर बच्चे का नामकरण संस्कार नहीं करना चाहिए। 

इन नक्षत्रों में कर सकते हैं नामकरण 
ज्योतिष शस्त्र के अनुसार कोई भी शुभ कार्य शुभ नक्षत्रों को देख कर ही किया जाता है। ऐसे में नामकरण संस्कार करते समय शुभ नक्षत्र में ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्रों में कुछ नक्षत्र शुभ कार्य करने के लिए अच्छे माने गए हैं तो कुछ अशुभ। अनुराधा, पुनर्वसु, माघ, उत्तरा, उत्तराषाढा, उत्तरभाद्र, शतभिषा, स्वाती, धनिष्ठा, श्रवण, रोहिणी, अश्विनी, मृगशिरा, रेवती, हस्त और पुष्य नक्षत्र को बच्चे के नामकरण के लिए अत्यंत शुभ माने गए हैं। इसके अतिरतिक्त अन्य नक्षत्रों में नामकरण करना अशुभ माना गया है

अर्थपूर्ण नाम रखें 
नाम का तब तक कोई महत्व नहीं होता हब तक उसका अर्थ न हो। इसलिए ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बच्चों का जब भी कोई नाम रखें उसका अर्थ अवश्य होना चाहिए। नाम का प्रभाव बच्चों के व्यक्तित्व पर नजर आता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि नाम वही रखें जिसके कोई मायने निकलते हों। 

विस्तार

सनातन धर्म में सोलह संस्कार बताए गए हैं। इनमें से नामकरण संस्कार को बेहद महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। नाम का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। एक नाम ही है जिसके जरिए आपके आसपास के लोग या पूरी दुनिया आपको जानती है। ज्योतिष शस्त्र के अनुसार बच्चे का नाम राशि के अनुसार रखा जाता है। धर्म शास्त्रों के आधार पर बच्चे का नामकरण करने से उसका प्रभाव बच्चे के जीवन, व्यवहार, स्वभाव और भाग्य पर पड़ता है। राशि के अनुसार निर्धारित किया नाम का पहला अक्षर बच्चे के अंदर के गुणों को प्रभावित करता है। हिंदू धर्म में बच्चों के नामकरण के संबंध में कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं नामकरण पर किन बातों का ध्यान देना चाहिए- 

इन तिथियों में न करें नामकरण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चे के नाम रखते समय दिन यानि तिथि का भी विशेष महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार किसी बच्चे के जन्म के 11वें ,12वें और 16वें दिन में नामकरण संस्कार किया जाता है। लेकिन भूलकर भी पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर बच्चे का नामकरण संस्कार नहीं करना चाहिए। 

इन नक्षत्रों में कर सकते हैं नामकरण 

ज्योतिष शस्त्र के अनुसार कोई भी शुभ कार्य शुभ नक्षत्रों को देख कर ही किया जाता है। ऐसे में नामकरण संस्कार करते समय शुभ नक्षत्र में ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्रों में कुछ नक्षत्र शुभ कार्य करने के लिए अच्छे माने गए हैं तो कुछ अशुभ। अनुराधा, पुनर्वसु, माघ, उत्तरा, उत्तराषाढा, उत्तरभाद्र, शतभिषा, स्वाती, धनिष्ठा, श्रवण, रोहिणी, अश्विनी, मृगशिरा, रेवती, हस्त और पुष्य नक्षत्र को बच्चे के नामकरण के लिए अत्यंत शुभ माने गए हैं। इसके अतिरतिक्त अन्य नक्षत्रों में नामकरण करना अशुभ माना गया है

अर्थपूर्ण नाम रखें 

नाम का तब तक कोई महत्व नहीं होता हब तक उसका अर्थ न हो। इसलिए ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बच्चों का जब भी कोई नाम रखें उसका अर्थ अवश्य होना चाहिए। नाम का प्रभाव बच्चों के व्यक्तित्व पर नजर आता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि नाम वही रखें जिसके कोई मायने निकलते हों। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: