Desh

भूकंप: अरुणाचल प्रदेश के बाद मणिपुर में भी महसूस किए गए झटके, 4.3 रही रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मणिपुर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 18 Jan 2022 08:42 AM IST

सार

मणिपुर से पहले अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, किसी प्रकार की जान या माल की हानि की सूचना नहीं थी। 

ख़बर सुनें

अरुणाचल प्रदेश के बाद मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीम्सोलॉजी के अनुसार, मिजोरम के नगोपा से 46 किमी दूर चुराचांदपुर, मणिपुर में सुबह सात बजकर 52 मिनट पर लोगों को भूकंप महसूस हुआ। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप यहां के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके बसर में आया था। नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

भूकंप के दो झटकों से सहमा पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 30 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.8 आंकी गई थी। उन्होंने इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर होने से इनकार किया था।

एनसीएस के अनुसार देर रात 2:11 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर जमीन के नीचे था। 3.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप देर रात 2:39 बजे आया, जिसका केंद्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था।

विस्तार

अरुणाचल प्रदेश के बाद मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीम्सोलॉजी के अनुसार, मिजोरम के नगोपा से 46 किमी दूर चुराचांदपुर, मणिपुर में सुबह सात बजकर 52 मिनट पर लोगों को भूकंप महसूस हुआ। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप यहां के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके बसर में आया था। नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

भूकंप के दो झटकों से सहमा पूर्वोत्तर भारत

पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 30 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.8 आंकी गई थी। उन्होंने इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर होने से इनकार किया था।

एनसीएस के अनुसार देर रात 2:11 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर जमीन के नीचे था। 3.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप देर रात 2:39 बजे आया, जिसका केंद्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
videsh

अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाने का मामला: सुरक्षाबलों व आतंकी में नहीं बनी बात, पुलिस की अपील घटनास्थल के पास न जाएं नागरिक

To Top
%d bloggers like this: